Breaking News

Lakhimpur Kheri : दुर्लभतम दो मुहां सांप सैंडवोआ मिला वन कर्मियो ने पकड कर जंगल मे छोडा

HTN Live 


वन चौकी मे घुसा लाल मुंह का दुर्लभ कोब्रा वन  कर्मियो मे दहशत

 आदेश शर्मा जिला व्यूरो जनपद लखीमपुर खीरी

बीती रात जनपद लखीमपुर खीरी के वन रेंज मैलानी अंतर्गत मैलानी पलिया मार्ग पर अवस्थी जी के फार्म हाउस के पास एक अत्यंत दुर्लभ दोमुंहां सैंडबोआ सांप दिखाई देने पर स्थानीय लोगो ने वन विभाग को इस दुर्लभ सांप की सूचना दी जिस पर वन विभाग की टीम जिसमे बफर जोन के वन क्षेत्राधिकारी मैलानी के आर पी सिह व के पी सिह फारेस्टर अनिल कुमार वन रक्षक शमशेर सिह व निकासी भारत व सेन्चुरी फारेस्ट वेरियर के के निकासी मुन्शी मनीष अशोक कुमार राज कुमार दैनिक कर्मचारी के रूप मे कार्यरत ने  मौके पर पहुंच कर सैंडबोआ को पकडकर  सेन्चुरी फारेस्ट वेरियर के आगे दमहा जंगल मे छोड दिया 

वहीं दूसरी घटना मे सेन्चुरी फारेस्ट वेरियर के कर्मियों मे चेक पोस्ट पर वनी झोपड़ी मे लाल रंग का दुर्लभ प्रजाति कोब्रा जहरीला सांप दिखाई दिया 

इसअत्यंत दुर्लभ परन्तु अत्यंत विषैले लाल रंग के कोब्रा सांप को वन वैरियर की झोपडी मे देखकर वन कर्मियो मे दहशत व्याप्त है।
बताते चलें कि लाल मुंह का कोब्रा जिसे मूंगा सांप भी कहा जाता है अत्यंत ही जहरीला प्रजाति का सांप बताया जाता है और इनकी संख्या कम होने के कारण यह कभी कभार ही दिखाई पडते हैं

No comments