Breaking News

लखीमपुर खीरी की बड़ी खबरें

HTN Live 


पलिया (खीरी)
_विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा के मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी,,न होने के चलते ग्रामीण बैठे भूख हड़ताल पर ,,आज महिलाये बैठेगी भूख हड़ताल पर ,,अब तक की पुलिस की कार्यवाही पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप,पलिया कोतवाली के त्रिकोलिया गांव का मामला।_
लखीमपुर (खीरी)
_गैर जनपद ट्रांसफर के लिए शिक्षक कर रहे हैं बड़ा घोटाला,,गंभीर बीमारी का प्रमाण पत्र लगा अपात्र भी लगे है जुगत में,,प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में CMO और BSA ऑफिस में डेढ़ से ढाई लाख रुपया का चढ़ रहा है चढ़ावा_
_सूत्रों के हवाले से_
लखीमपुर खीरी
सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां में किसानों के गन्ना सट्टा से सम्बंधित सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु किया जा रहा है किसान मेला का आयोजन, जोकि  30/9 /2020 से 10/10 2020 तक चलेगा।
निघासन-खीरी।
सीएचसी में लगभग एक माह से नहीं हैं रैबीज इंजेक्शन, कुत्ता काटने पर सीएचसी आने वाले मरीज मेडिकल स्टोर पर 350 रुपये में खरीदने को मजबूर।

No comments