Breaking News

आवारा घोड़े से टकराकर मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल हालत गंभीर

HTN Live  


बसंतकुमार मांझी लखीमपुर खीरी

 जनपद लखीमपुर खीरी के  सिंगाही थानांतर्गत  ग्राम मोतीपुर निवासी लवकुश पुत्र राजेंद्र बेलराया से अपने घर जा रहा था तभी पुराने पेट्रोल पंप के सामने आवारा घोड़े के सड़क पर आ जाने से मोटरसाइकिल सवार अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची खबर लिखे जाने तक कोई भी एंबुलेंस सेवा नहीं पहुंच सकी घर वालों की मदद से उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बताते चले कि इसी तरह इसी तहसील निघासन के रकेहटी मे कुछ दिन पूर्व एक वाइक सबार को अचानक दौडते आबारा घोडे ने टकरा कर गम्भीर घायल कर दिया था 
देखा जारहा है कि लाकडाउन के चलते अधिकांश तांगे व घोडा वुग्गी वालो ने अपने घोडो को आबारा छोड दिया है जो अब आये दिन एक्सीडेंटो का कारण वन रहे हैं जव कि आवारा घुमंतु गो वंश पहले से ही इसी तरह टकरा कर जनपद मे कयी वेगुनाह वाइक सबारो की जान इसी तरह टकराकर ले चुके हैं


No comments