ट्रक से टकराकर अनियत्रिंत हो बाइक नहर की रेलिंग टकराई बाइक चालक जख्मी बाइक पर पीछे बैठा युवक नहर मे गिरकर लापता
HTN Live
रिपोर्ट---देवेंद्र कुमार संवाददाता लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी । थाना मैलानी के मैलानी भीरा मार्गपर ट्रक से टकराकर एक वाइक अनियंत्रित होकर खीरी ब्रांच नहर की रेलिंग से जा टकराई जिसके कारण वनवीर पुर निवासी युवक राम लखन पुत्र रतन लाल जो कि खैरहनी निवासी एक अन्य युवक के साथ वाइक से टनकपुर से आरहा था नहर की रेलिंग पार कर नहर मे जा गिरा वहीं वाइक चला रहे खैरहना निवासीअमन बुरी तरह घायल हो गया जिसको को रात मे ही एंबुलेंस के जरिये भीरा के वनवीट हास्पिटल भिजवाया गया था जिसे बाद मे परिजनों द्वारा पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है ।
नहर गिरे युवक राम लखन की तलाश मे स्थानीय पुलिस के थाना प्रभारी विधा शंकर शुक्ला व उप निरिक्षक अजय कुमार मिश्र व हमराह पुलिस कर्मियों व गोता खोरो के नहर का पानी बंद कराके नहर के किनारे कुकरा व बाके गंज तक सर्च अभियान चलाया जा रहा पुलिस व गोता खोरो व परिजन द्वारा लापता युवक की तलाश की गई परन्तु खबर लिखे तक पुलिस की कडी मशक्कत के बाद भी लापता युवक का पता नही चल सका सर्च अभियान निरन्तर जारी है वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
No comments