Breaking News

लखनऊ-प्यार में धोखा खाए हुए युवक गोमती नदी पुल पर चढ़कर जान देने का किया प्रयास घंटों चला नाटक

HTN Live 

             डालीगंज पुल पर चढ़कर गया 

          पवन पांडेय ब्यूरो प्रमुख आपराध लखनऊ

प्यार की बात कही तो वहीं दूसरी तरफ उसने नौकरी और अपनी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की बात कहते हुए जान देने की बात कही।

डालीगंज पुल पर उस समय हड़कम्प मच गया जब एक युवक डालीगंज के गोमती नदी पुल के रेलिंग के किनारे बनी हुई जाल पर चढ़ गया और गोमती में कूदकर जान देने की बात करने लगा। वहीं युवक को गोमती नदी में कूदते हुए देखकर लोगों ने फौरन ही युवक को रोकना चाहा। गोमती पुल के रेलिंग के ऊपर चढ़कर युवक ने घंटों जमकर नाटक किया। बताया जा रहा है कि इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। गोमती नदी के पुल पर चढ़ा हुआ यह युवक गोमती में कूदकर जान देने की बात करता हुआ नजर आया। युवक का कहना था कि उसकी प्रेमिका ने उसको प्रेम में धोखा दे दिया इसके साथ ही युवक ने यह भी बताया कि वह आर्थिक स्थिति भी खराब है और कोई नौकरी ना होने के चलते अब उसके पास मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं है।






No comments