बाबरी ध्वंस में आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह सहित सभी 32 आरोपी बरी
HTN Live
Bureau chief HTN Live
बाबरी ध्वंस में आडवाणी, जोशी, कल्याण सिंह सहित सभी 32 आरोपी बरी
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अदालत का फैसला आ गया है. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में जो हुआ उस पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुनाया. अदालत ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत अन्य सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया है.
जज की पहली टिप्पणी- घटना पूर्वनियोजित नहीं थी
जज एस के यादव घटना पूर्व नियोजित नही थी
घटना अचानक हुई थी
जज फ़ैसला पढ़ रहे है, अभी भूमिका और केस को लेकर जज फ़ैसला पढ़ रहे है
अयोध्या विवादित ढांचा ध्वंस : जज एसके यादव ने फैसला सुनाना शुरू किया : घटना पूर्व नियोजित नहीं, आकस्मिक थी। साजिश के मजबूत साक्ष्य नहीं है। संगठन ने रोकने का प्रयास किया था।
जज ने सभी आरोपियों को बरी किया
अयोध्या विवादित ढांचा केस के सभी 32 लोग बरी करार दिए गए
Post Comment
No comments