Breaking News

National News : जम्मू कश्मीर में तीन जवानों की हत्या का भारतीय जांबाजों ने लिया बदला, महज तीन घंटे में ही दो आतंकियों को बहत्तर हुरो के पास भेजा

HTN Live


पाकिस्तान समर्थित जैसेमोहम्मद केआतंकियो ने जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर कोहरे में छिप कर कायराना  हमला करके आज तीन जवानों की हत्या कर दी थी 

जिनमें एक जम्मू कश्मीर पुलिस का एसपीओ वह दो सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये थे 


घटना के बाद सेना और पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आसपास बड़े एरिये को तत्काल घेरे में लेकर बड़े पैमाने पर तलाशी करते हुये छिपे आतंकियों को विल से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया 

और घटना के महज तीन घंटों के अंदर ही दो आतंकवादियों को कुत्ते की मौत मारते हुये उनको उनकी तथाकथित बहत्तर हूरों के पास पहुंचा दिया 

मारे गये आतंकवादियों के शवों की शिनाख्त का प्रयास चल रहा है अनुमान है कुत्ते की मौत मारे गये आतंकवादी जैश ए मोहम्मद के हैं

No comments