Breaking News

Lakhimpur Kheri Police : फरधान थाने मे पुलिस कर्मियो की गाष्ठी संपन्न सरकारी आदेशों का पालन कराना हमारी जिम्मेदारी- एसओ

HTN Live

आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी

पुलिस अधीक्षक खीरी के आदेश के अनुपालन मे आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व मोहर्रम तथा कोरोना वायरस महामारी को दृष्टिगत आज  23.08.2020 को थाना फरधान के प्रांगण मे   प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम फरधान की मौजूदगी में थाना कर्मचारियों की गोष्ठी की संपन्न की गयी।  जिसमे प्रदेश सरकार एवं उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त आदेशो निर्देशो से अवगत कराते हुए अवगत कराया गया कि, आगामी मोहर्रम व गणेश चतुर्थी  के त्यौहार के उपलक्ष्य मे किसी भी तरह का जुलूस नही निकाला जायेगा और ना ही किसी के द्वारा कोई भी ताजिया रखी जायेगी।  गणेश चतुर्थी के अवसर पर कहीं भी किसी प्रकार की मूर्ति स्थापित नहीं की जायेगी जिस के संबंध में सभी को अवगत कराया गया। इस मौके पर थाने के सभी सब इंस्पेक्टर, हमराही पुलिस कर्मी   आदि मौजूद रहे।

No comments