Lakhimpur Kheri Congress:जितिन प्रसाद पर कठोर अनुशास्त्मक कार्यवाही का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित
HTN Live
दिनांक 26.08.2020 को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल द्वारा बुलाई गई । जिसमें पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री श्री जितिन प्रसाद पर कठोर अनुशास्त्मक कार्यवाही की मांग जिला कांग्रेस कमेटी के समक्ष रखी गई जिसको सर्वसम्मति से पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा समर्थन से पारित किया गया । विगत दिनों कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर उनकी कार्यक्षमता पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उंगली उठाई थी जिससे यह दर्शित हुआ कि इन पार्टी नेताओं की आस्था आदरणीय सोनिया गांधी जी एवं कांग्रेस में नहीं है । इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश से श्री जितिन प्रसाद एक मात्र नेता थे श्री जितिन प्रसाद ने उस पत्र पर हस्ताक्षर किए । जिला कांग्रेस कमेटी ने इसका संज्ञान लेते हुए श्री प्रसाद के कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए प्रस्ताव में बताया कि श्री जितिन प्रसाद का पारिवारिक इतिहास गांधी परिवार के खिलाफ रहा है तथा इनके पिता स्व. जितेंद्र प्रसाद ने भी श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़कर इसका सबूत दिया था । इसके बावजूद श्रीमती सोनिया गांधी जी ने इनको लोकसभा का टिकट देकर सांसद व मंत्री बनाया था । श्री जितिन प्रसाद ने पत्र पर हस्ताक्षर करके वही काम किया है जो कार्य बीजेपी सरकार कर रही है । जिला कांग्रेस कमेटी ने किए गए कृत्य की घोर निंदा करते हुए श्री जितिन प्रसाद पर अनुशास्त्मक कार्यवाही का प्रस्ताव पारित कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेज दिया गया है ।
No comments