Breaking News

Balrampur : लाकडाऊन में राक्तदान कराकर रचा इतिहास

HTN Live


यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तरप्रदेश राज्य शाखा की बलरामपुर इकाई के सचिव, नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य अनेक संस्थाओं में पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी आलोक अग्रवाल ने कोविड - 19 से जूझ रहे इस घातक समय में भी अपनी समाजसेवा से सम्बंधित निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप मानवता और सम्वेदनशीलता की एक नई मिसाल कायम की है।

रक्तदान से नवजीवन की प्राप्ति की दिशा की ओर निरन्तर रूप से उनके द्वारा किये जा रहे इन्हीं प्रयासों को सम्मानित करते हुए आज संयुक्त चिकित्सालय, बलरामपुर स्थित ब्लड बैंक में सी एम एस डॉo नानक शरण, ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉo एo पीo मिश्रा व लैब टेक्नीशियन सीo पीo श्रीवास्तव के द्वारा आलोक अग्रवाल को वर्ष 2020 में अब तक सर्वाधिक रक्तदान शिविर कराकर सबसे ज्यादा रक्तदान कराने के लिए प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

बलरामपुर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं 16 बार से अधिक स्वयं रक्तदान कर के बलरामपुर जिले में किसी व्यक्ति द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किये गए सर्वाधिक प्रयासों के लिए जाने जाते हैं। इस वर्ष 2020 में उनके द्वारा कुल 6 रक्तदान शिविरों के माध्यम से 135 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ है, जिसमें कोरोना काल के सबसे संकटमय समय के मध्य सम्पन्न हुए 4 शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर इत्यादि समुचित साधनों का प्रयोग करते हुए शिविर में सेवाएं प्रदान की गयी। उनके इन्हीं प्रयासों के लिए एवं 135 यूनिट रक्तदान सफलतापूर्वक उपलब्ध कराने की विशेष सराहना करते हुए सभी ने आलोक अग्रवाल की प्रशंसा भी की और यह अपेक्षा भी कि अन्य लोग भी उनके अद्भुत एवं सराहनीय प्रयासों से प्रेरणा लेकर इस तरह के सामाजिक व मानवीय कार्यों में अपनी भूमिका निभाते हुए समाज को एक नई दिशा और सोच देकर लोगों के जीवन की रक्षा करने में सार्थक पहल करेगें।

आलोक अग्रवाल को इसके पूर्व में सदर विधायक माननीय पलटू राम एवं अन्य कई संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी इस उपलब्धि पर अनेक साथियों व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने फ़ोन से उन्हें बधाई दी है।

No comments