Breaking News

Lakhimpur Kheri :मेन रोड पर फल मंडी सजाने के साथ साथ सोशल डिस्टेंसिंग की भी जम कर उड़ाई जा रहीं धज्जियां

HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
मोहम्मदी के रामलीला चौराहे से लेकर बस अड्डे तक खुली हुई आम की आढ़तों पर लगने बाली भीड़ अब एक खतरे का सबब वन गयी  है ।

यहां सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक आम की थोक बिक्री की जाती है ना कोई सोशल डिस्टेंसिंग ना कोई सुरक्षा उपाय भीड़ इतनी कि एक दूसरे पर लोग चढ़े जा रहे हैं सड़क तक दुकान लगाना और सड़क पर जाम लगाना  इन लोगों का प्रतिदिन का शगल बन चुका है शासन प्रशासन भी इनके ऊपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जब मंडी समिति में इन सभी को दुकानें आरक्षित हैं सब्जी मंडी वही लगती है तो फिर फल मंडी का यहां क्या काम इन्हें भी मंडी समिति में ही अपनी दुकानें लगानी चाहिए जहां जगह भी बहुत है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सकता है दूसरी बात आवागमन करने वालों को दिक्कत भी नहीं आएगी

No comments