हरदोई के जिलाधिकारी ने शहर में लॉक डाउन का लिया जायजा
HTNLivenews ✍️Com
( उत्तर प्रदेश :- हरदोई )
( संवाददाता :- पवन पांडेय )
🔴 हरदोई :-
जिलाधिकारी ने शहर भ्रमण कर लॉक डाउन का लिया जायजा
बिना मास्क लगाये टहल रहे 14 लोगो पर लगाया गया जुर्माना !
🔴 मास्क लगाकर आप भी बचे एवं पूरे समाज को कोरोना के खतरे से सुरक्षित रखे :- पुलकित खरे
शासन के निर्देश पर जनपद में लगाये गये दो दिवसीय साप्ताहिक लॉक डाउन का पालन करने तथा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन के दूसरे दिन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शहर भ्रमण कर विभिन्न चौराहो पर इधर उधर टहल रहे बिना मास्क लगाये लोगो पर प्रति व्यक्ति रू0 500/-का जुर्माना लगाया गया।
🔴 उन्होंने शहर भ्रमण में जिन्दपीर चौराहा, रेलवेगंज, सकुर्लर रोड, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा तथा नुमाईश चौराहा आदि का भ्रमण करते हुए लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया तथा बिना मास्क लगे 14 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया तथा साथ खुली दुकानों पर भी जुर्माना लगाया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करे।
🔴 उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान बिना आवश्यकता के घर से बाहर न निकले यदि बहुत आवश्यक हो तो नाक तथा मुॅह पर मास्क/गमछा लगाकर ही निकले।
No comments