फ्रांस से राफेल लेकर आ रहे हैं हरदोई के विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी
HTNLivenews ✍️.Com
( उत्तर प्रदेश :- हरदोई )
( संवाददाता :- हिन्दू अमन मिश्रा )
♦️ हरदोई :-
♦️ शक्तिशाली लड़ाकू विमान राफेल लेकर आ रहे हैं हरदोई के विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी !
♦️ दुनिया के शक्तिशाली लड़ाकू विमानों में शुमार राफेल विमान फ्रांस से भारत के लिए उड़ान भर चुका है। खास बात यह है कि पांच राफेल विमान में से एक विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी ला रहे हैं !
♦️ अभिषेक त्रिपाठी जनपद हरदोई के सण्डीला कस्बे के मोहल्ला बरौनी के निवासी हैं। सण्डीला निवासी अनिल त्रिपाठी जयपुर में रहते हैं। अनिल त्रिपाठी के बेटे अभिषेक एयर फोर्स में विंग कमांडर हैं !
♦️भारत ने जब राफेल डील की थी तो राफेल उड़ाने के लिए चुनिंदा विंग कमांडरों को प्रशिक्षण दिया गया था। इनमें बरौनी निवासी विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी भी शामिल थे !
♦️जब पांच राफेल विमान की डिलीवरी फ्रांस की ओर से भारत को किए जाने की तैयारी की गई तो पांच विंग कमांडर राफेल लेने के लिए भेजे गए। उनमें अभिषेक त्रिपाठी शामिल हैं। अभिषेक बचपन से लेकर अब तक कई बार सण्डीला के बरौनी स्थित पैतृक आवास पर आकर परिजनों के साथ समय बिता चुके हैं !
♦️सोमवार को फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने मेरिग्नेक हवाई अड्डे से विंग कमांडर अभिषेक को राफेल के साथ भारत के लिए रवाना किया। अभिषेक के परिजनों के मुताबिक राफेल लेकर वह अंबाला पहुंचेंगे !
No comments