Breaking News

Uttar Pradesh Police : ईमानदार सीओ राकेश नायक की वापसी के लिये ज्ञापन देने वालो को पुलिस ने हिरासत मे लिया

HTN Live
सत्ता व अबैध बालू खनन माफिया के आगे बौना पडा प्रसाशन

आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी

पलिया तहसील मे वर्षो से चल रहे बालू खनन के अबैध कारोवार के जरिये विना रायल्टी करोडो रुपये का अबैध कारोबार करने बाले बालू खनन माफिया पर हाथ डालकर 500 ट्राली अबैध सफेद बालू का जखीरा व कई ट्रालियो को पकडने वाले ईमानदार पुलिस छेत्राधिकारी को ईमानदारी के चलते ट्रांसफर किये जाने से पलिया के लोग दुखी हो गये हैं

आम नागरिको का मानना है कि सत्ता के करीबी लोग ही अबैध वालू के खनन मे लिप्त हैं इसी के चलते इस अबैध कारोबार को चला रहे खनन माफिया ने पहले तो राकेश नायक को खरीदना चाहा बाद मे उनका ट्रांसफर सीओ ट्रैफिक वनवा कर करवा दिया

आज इसी संबंध मे पलिया तहसील में सीओ राकेश कुमार नायक के ट्रांस्फर रोकने के सम्बंध में एसडीएम पूजा यादव को ज्ञापन देने आए नागरिकों को अबैध खनन माफिया के इशारे पर  पुलिस ने हिरासत में ले लिया

इस ज्ञापन में 500 ट्रॉली बालू के हिसाब की मांग, उनके दुबारा वापसी की मांग, और उनके ऊपर लगे आरोपो की सीबीआई जांच की मांग की गयी थी

यह भी जानकारी मिली है कि अबैध खनन मे लिप्त कुछ सफेद पोश नेताओ के ईशारो पर स्थानीय नागरिक कार्यकर्ताओ को ज्ञापन देने के लिए लगभग 2 घंटे इंतजार करना पड़ा,

जहां ज्ञापन उपरांत उन सब ज्ञापन देने वालो को धारा 144 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया


मौके पर सीओ कुलदीप कुकरेती, इंस्पेक्टर विद्या शंकर शुक्ला इंस्पेक्टर क्राइम संतोष कुमार यादव साहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

No comments