Breaking News

चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार ही वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी ------ हमराह एक्स कैडेट एन सी सी

HTN Live

  आज दिनांक 19 जून 2020 दिन शुक्रवार को विकास खंड सिधौली के मनिकापूर चौराहे पर हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वधान में दिनांक 16 जून 2020 को लद्दाख के गलवान की घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पूतला व चाइनीज वस्तुओं को जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की संस्थान के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शपथ ली कि वे चीन की कोई सामान ना ही उपयोग करेंगे और ना ही अपने साथियों एवं रिश्तेदारों को उपयोग करने की सलाह देंगे संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की शहीदों की शहद्त को भुलाया नहीं जा सकता पाल ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की उन्होंने कहा कि हमारे 20 शहीद सैनिकों की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब भारत चयनीज वस्तुओं का बहिष्कार कर ना उपयोग करने की शपथ लें उन्होंने कहा हमारे वीर सपूतों के बच्चों को सैनिक स्कूलों में दाखिला एवं उनके परिवार को हमेशा मदद दी जाए उनकी विधवा पत्नियों को विधवा ना बोलकर वीर वधू कहा जाए क्या हमारी जिम्मेदारी कुछ नहीं है हम बॉर्डर पर जाकर लड़ नहीं सकते पर घर पर बैठकर चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार कर चीन को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं इस दौरान राजा राम, हर्ष वर्धन पाल,आकाश कुमार, करन, अंचल पाल, गौरीशंकर, राजकुमार ,सूरज मौर्य सूदीप कुमार सुजीत मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे

No comments