Breaking News

लखीमपुर खीरी: विकास खण्ड नकहा के गांव पतरासी के आंगनबाड़ी केंद्र पर पुष्टाहार वितरण संपन्न

HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
जनपद लखीमपुर खीरी के नकहा व्लाक स्थित ग्राम पतरासी मे आंगनवाडी केंद्र पर बालको व गर्भवती महिलाओ व धात्री महिलाओ को पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमे छेत्रीय सांसद खीरी अजय मिश्र टेनी द्वारा  तीन से छः वर्ष के चार प्रवासी लाभार्थी के बच्चों को सात माह से तीन वर्ष के दो प्रवासी लाभार्थी  बच्चों एवं प्रवासी गर्भवती महिला को पुष्टाहार को वितरण किया गया
इस अबसर पर सांसद अजय मिश्रा ने कहा कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लिए बड़े से बड़े कदम उठाये आज अपने देश मे साठ प्रतिशत लोग कोरोना की बीमारी से ठीक हो रहे है कोई भूखा ना रहे निशुल्क राशन निशुल्क गैस सिलेंडर पेंशन महिलाओ के जनधन के खातों में सीधे भुगतान भेजा जा रहा है ।  सीडीपीओ डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने  बताया की हमारी आंगनवाड़ी वर्कर कोरोना वायरस के चलते अपनी जान जोखिम में डालकर  घर घर जाकर गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार देती है और बाहर से आने वाले मजदूरों की सूचना साशन को देकर उनका मेडिकल करवाती है इस स्थित हमारी आँगनवाड़ी वर्कर का भी बीमा सरकार से हो जाये तो ऐसी स्थित कोई घटना हो जाती है उस वर्कर के परिवार को उसका लाभ मिल सके वही जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा है आज लखीमपुर में हमारी आगनबाड़ी वर्कर घर घर जाती है और सभी को जागरूक कर रही है जिससे कोरोना जैसी महामारी को धीरे धीरे समाप्त किया जा रहा है इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय बालविकास सेविका मंजू दुबे ऊषा देवी आँगनबाड़ी वर्कर समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments