Breaking News

कोंच फ़िल्म फेस्टिवल का शुभारंभ 20 जून को*

HTN Live

चिड़ियाघर सीरियल के डायरेक्टर देंगे आपके सवालों का जवाब

सी टी सी एस परिवार के बाल मंच के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोंच (जालौन) शहर सिनेमा और गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर समेट लाने वाले कोंच ऑनलाइन अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल का शुभारंभ  20 जून से होगा। यह आयोजन कोंच फ़िल्म फेस्टिवल के पेज एवं अन्य माध्यमों से होगा उक्त जानकारी संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया गया फ़िल्म फेस्टिवल में कल्ट दी कल्च्लर सोसाइटी,अन्जली फिल्म प्रोडक्सन एवं उरई दर्शन के सहयोग से फ़िल्म फेस्टिवल में एक हजार से डेढ़ हजार लोगों की सक्रिय सहभागिता ने फेस्टिवल को बढ़ा रूप प्रदान कर दिया जबकि डिजिटल रूप से हो रहे इस आयोजन के हजारों लोग साक्षी बनेंगे।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के पहले दिन का शुभारंभ  सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फ़िल्म जबरिया जोड़ी, आयुष्मान खुराना के साथ फ़िल्म आर्टिकल 15, अक्षय कुमार की जोली एल एल बी 2 अजय देवगन के साथ फ़िल्म राइड, ऋषि कपूर के साथ फ़िल्म मुल्क, बरेली की बर्फी,वेब सीरीज रंगबाज, सावधान इंडिया, बस थोड़ा सा आदि में अभिनय करने वाले सी टी सी एस परिवार के ब्रान्ड अमबेस्डर और बाल कलाकार रूबल जैन द्वारा किया जाएगा।
शुभारंभ सेशन में ही फ़िल्म बबलू बैचलर, फ़िल्म राइड, फ़िल्म बटला हाउस, फ़िल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज, सावधान इंडिया, बरेली की बर्फी एवं राज्यपाल राम नाईक द्वारा स्वच्छ भारत अभियान सांग में अभिनय करने वाली बाल कलाकार अदिति जयसवाल अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस रखेगी।
टीवी रियलिटी शो एवं विभिन्न मंचों पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी अंशिका सिंह अपनी प्रस्तुति देगी।
मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ से सराहना पा चुकी एवं लगभग 400 मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी नन्ही वागीशा पंत अपनी *फिल्म मौका जिंदगी का*  महत्त्व दर्शको को बतायेगी साथ ही साथ  अपनी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देंगी।

CID, सावधान इंडिया, लाल इश्क, फ़ियर फ़ाइल जैसे कार्यक्रमो के बाल कलाकार और शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म   मे आयुश्मान खुराना के साथ काम कर चुके दिव्यान्श मिश्रा अपने जीवन का अनुभव सभी के साथ साँझा करेगे /

उन्होंने बताया कि 20 जून को ही सीरियल चिड़िया घर के डायरेक्टर अनिल दुबे आपके सवाल सेशन में अपने अनुभवों को रखेंगे साथ ही लोगों के सवालों का जवाब देंगे। वही लगभग 2 दर्जन बच्चों की लाइव परफॉर्मेंस होगी। 20 जून के कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ कवि/शायर शफीकुर्रहमान कशफ़ी के काव्य पाठ से होगा।
अन्य दिनों के सेशन भी सुबह 11 बजे रात 9 बजे तक चलेंगे। फेस्टिवल में कई टीवी कलाकार सहभागिता कर रहे है।
फेस्टिवल संस्थापक पारस ने बताया कि फेस्टिवल को देखने के लिए फेसबुक पर कोंच फ़िल्म फेस्टिवल सर्च कर पेज से जुड़ा जा सकता है।

पहले दिन लखनऊ, वाराणसी से सी टी सी एस बाल मंच के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया दी जायेगी जिसमें निम्न बाल कलाकार अपनी विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे - अंशिका सिंह, यशु वर्मा, सोनाली श्रीवास्तव, सान्वी श्रीवास्तव, श्रेया बिंदल, नव्या वार्ष्णेय, प्रख्या सिंह, स्वरा त्रिपाठी, इशिका श्रीवास्तव, आद्यान्शी कपूर, इशिका त्रिपाठी, यथार्थ सिंह कार्की, ईशा एवं मिशा रतन, प्राची अरोड़ा, रिज़ा सिद्दीकी, पहल श्रीवास्तव, यशश्वी पोरवाल, अनाईशा गुप्ता एवं तेजस्वी पोरवाल।

No comments