Breaking News

Lakheempur Kheeri :डीएम-एसपी ने की राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों संग की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग’

HTN Live



कोरोना महामारी के सम्बन्ध में जनपद खीरी प्रशासन द्वारा निम्न नयें कदम उठाये गयें-


आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी 13 मई 2020। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी पूनम ने जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में गठित की गई निगरानी समितियों को फील्ड में और अधिक एक्टिवेट करने के लिए रणनीति पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि होम कोरेंटाईन कर रहे हैं प्रवासी श्रमिकों और इनकी निगरानी कर रही निगरानी समितियों के नंबरों को  राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को भेजा गया है, इन नंबरों पर  समन्वय स्थापित कर  समितियों को एक्टिवेट करें। उन्होंने कहा कि समितियों को एक्टिवेट करने में बीट कांस्टेबल की भी बड़ी भूमिका है इसीलिए उसको समिति का सदस्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सब मिलकर यह सुनिश्चित करें कि निगरानी समिति फील्ड में उतर कर अपने कार्य दायित्वों को निष्पादन करें।
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आशा कार्यकत्री द्वारा होम कोरनटाइन किए गए प्रवासी कामगारों के  बाहर उचित स्थान पर एक क्वॉरेंटाइन फ्लायर लगाया  गया है अथवा नहीं, जिससे उस घर के क्वॉरेंटाइन के अंतर्गत होने का संकेत मिल सके। आशा कार्यकत्री द्वारा ऐसे प्रत्येक क्वॉरेंटाइन किए गए घरों में प्रत्येक दिन में एक बार अनिवार्य रूप से भ्रमण कर परिवारी जनों में खांसी बुखार एवं सांस लेने में कठिनाई के लक्षणों के प्रकट होने के संबंध में जानकारी ली जाए एवं स्वयं सोशल डिस्टेंसिंग व साफ-सफाई के प्रोटोकाल का अनुपालन किया जाए। यदि प्रवासी व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्य को बुखार व खांसी के लक्षण प्रकट होते हैं तो आशा इसकी सूचना निकटतम चिकित्सा अधिकारी को देते हुए आवश्यक कार्यवाही कराएगी और क्वोरेंटाइन अवधि 21 दिनों की पूरी हो जाने पर आशा कार्यकत्री वस्तुस्थिति की सूचना देखकर घर पर लगे फ्लायर को भी हटाएगी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डीएम ने गोला और मोहमम्दी में मार्केट की व्यवस्थाएं व्यवस्थित मिलने पर उनकी प्रशंसा की।
पुलिस अधीक्षक  पूनम ने सभी क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह प्रधानों से वार्ता कर निगरानी समितियों को फील्ड में एक्टिवेट करने की कार्यवाही अमल में लाएं। प्रत्येक  क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी थानों को नियमित सैनिटाइजिंग की रिपोर्ट लेंगे और पुलिसकर्मियों के थर्मल स्क्रीनिंग हुई है या नहीं यह सुनिश्चित करेंगे। पुलिस कर्मियों को यह ब्रीफ करें की वह मास्क और सैनिटाइजर अपनी वर्दी का ही अभिन्न अंग समझे।

‘खीरी जनपद में हुआ बोर्ड परीक्षाओं की 91.7 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाएं का मूल्यांकन पूर्ण,  डीआईओएस ने दी जानकारी

लखीमपुर खीरी 13 मई 2020। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० आर०के० जायसवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु तीन मूल्यांकन केंद्र जिला मुख्यालय पर यथा राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज बनाए गए थे, जिनमें  आवंटित उत्तर पुस्तिकाओं 209143 के सापेक्ष अब तक 191794 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है और 17349 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन हेतु अवशेष हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर 372 परीक्षकों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है और अब तक 91.7 उत्तर पुस्तिकाएं निरीक्षित हो चुकी है।

प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (पीएमईजीपी) हेतु करें आवेदन: उपायुक्त उद्योग

           लखीमपुर खीरी 13 मई 2020। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (पीएमईजीपी) के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 हेतु जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र लखीमपुर-खीरी में वित्तीय वर्ष 2020-21 का लक्ष्य पूर्ण होने तक आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उक्त आशय की जानकारी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने दी। उन्होनें बताया कि इस योजना के तहत उद्योग श्रेणी में अधिकतम रू0 25 लाख तक के तथा सेवा श्रेणी में अधिकतम रू0 10 लाख तक के नये प्रोजेक्ट पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है।
          उन्होनें बताया कि उक्त योजना में सामान्य श्रेणी के व्यक्तियों को प्रोजेक्ट लागत का 10 प्रतिशत एवम् अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग/महिला/भूतपूर्व सैनिक/विकलांग व्यक्तियों को 5 प्रतिशत स्वंय की अंशदान पूजी  लगाना आवश्यक होगा। सामान्य श्रेणी के व्यक्तियों के लिये शहरी क्षेत्रो में 15 प्रतिशत एवम् ग्रामीण क्षेत्रों में 25 प्रतिशत मार्जिनमनी/ सब्सिडी अनुमन्य होगी, तथा अनुसूचित जाति/जनजाति /अन्य पिछडा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/ भूतपूर्व सैनिक/विकलांग व्यक्तियों को शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत एवम् ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत मार्जिनमनी/सब्सिडी अनुमन्य होगी। इच्छुक एन0जी0ओ0/सहकारी समिति/चैरिटेबिल ट्रस्ट/स्वयं सहायता समूह एवं कोई भी व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो, जिन्होने पूर्व में किसी अन्य सरकारी योजना में सब्सिडी/अनुदान न प्राप्त किया हो,इस योजना में ऋण हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते है।
उत्पादन श्रेणी के रू0 10 लाख परियोजना लागत से अधिक के प्रोजेक्ट के तथा सेवा श्रेणी के रू0 5 लाख से अधिक की परियोजना लागत के प्रोजेक्ट के लाभार्थियों को कम से कम कक्षा 8 पास होना अनिवार्य है।
          इच्छुक एवम् पात्र व्यक्ति विस्तृत जानकारी जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र लखीमपुर-खीरी से प्राप्त कर सकते है। योजनान्तर्गत आवेदन-पत्र आनलाइन ही मान्य होगें। आवेदन पत्र बेवसाइट www.kviconline.gov.in/pmegponlne.com  पर आनलाइन अपलोड कर सकते है।
-----------
‘डीएम-एसपी ने की बाजार निगरानी समिति के सदस्यों के संग बैठक’
मिठाई, इलेक्ट्रिकल एवं मोबाइल सर्विस सेन्टरों का नियमित खोलने की मांग पर बोले डीएम मंथन के बाद पृथक से जारी होगा आदेश

            डीएम व एसपी ने जनपद में संचालित विभिन्न व्यापारिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों को लाकडाउन के नियमों एवं शर्ता के अधीन व्यवस्थित रूप से संचालन कराने हेतु जारी विस्तृत दिशा निर्देशों को सुचारू रूप से सम्पादित एवं अनुपालन कराने हेतु जिला मुख्यालय पर गठित की गई बाजार निगरानी समितियों के सदस्यों के साथ बैठक की।
          आयोजित बैठक में प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग, हैण्ड वांशिग एवं नियमित सेनेटाइजेशन जैसे तमाम बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। वही बाजार निगरानी समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन से मिठाई, इलेक्ट्रीकल (कूलर, पंखा इत्यादि) की दुकानें एवं विभिन्न मोबाइल कम्पनियों के अधिकृत सर्विस सेन्टर को साप्ताहिक बंदी को छोड़कर शेष सभी दिन खुलने हेतु अनुरोध किया।
          जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार निगरानी समिति के सुझावों पर मंथन के बाद तीन टेªड को साप्ताहिक बंदी के अतिरिक्त सभी दिनों पर खुलने हेतु पृथक से आदेश निर्गत किया जायेगा। उन्होनें कहा कि जिले के व्यापारी बंधुओं का नियमित अपेक्षित सहयोग मिलता रहा है जिसके लिए आपसब बधाई के पात्र है। जिलें के व्यापारी बंधुओं द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग की ऐसी व्यवस्था बनाई जाये कि लोग इसकी मिशाल दे। कुछ व्यापारियों द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए अपने प्रतिष्ठानों पर तरह तरह के पोस्टर लगाए गये है, शेष व्यापारी भी उसका अनुसरण करे और लोगो की सोशल डिस्टेन्सिंग, हैण्ड वांशिग, सेनेटाइजर का इस्तेमाल सहित अन्य जरूरी सावधानियां बरतने के लिए अनुरोध किया।
          एसपी पूनम ने कहा कि व्यापारिक एवं औद्योगिक गतिविधियां में सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करे और आज की बैठक में हुई चर्चा को सभी व्यापारी बंधुओं तक पहुंचाये। उन्होनें कहा कि आप प्रशासन और व्यापारियों संवर्ग के मध्य की कड़ी है। उन्होनें कहा कि प्रशासन दिन रात इसलिए मेहनत कर रहा है कि यहां कि व्यवस्थाएं दुरूस्त हो और इसमें आपसभी को अपेक्षित सहयोग आवश्यक है।
आयोजित बैठक में बाजार निगरानी समिति के सदस्य वाणिज्य कर, उद्योग, नगर निकाय, पुलिस के अधिकारी एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि सहित जिला मुख्यालय पर सहयोग हेतु बनाएं गये पांच सेक्टरों के सदस्य मौजूद रहे।
---------------
‘अबतक खीरी में आ चुके 32160 प्रवासी श्रमिक’
निगरानी समिति की निगरानी में होम क्वारेंटाइन में है जिले के 10046 प्रवासी श्रमिक

           लखीमपुर खीरी 13 मई 2020। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अबतक विभिन्न प्रदेशों एवं जिलों से 32160 प्रवासी श्रमिक जनपद खीरी आ चुके है। जिसमें 20359 प्रवासी श्रमिकों द्वारा होम क्वारेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है एवं वर्तमान में 10046 प्रवासी श्रमिक होम क्वारेंटाइन में है। जिनकी निगरानी हेतु शहरी क्षेत्रों में 182 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1167 निगरानी समितियों को गठन किया गया है। जिसमें ग्राम स्तर पर गठित समिति के अध्यक्ष सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं शहरी क्षेत्र में सम्बन्धित सभासद समिति के अध्यक्ष होगे। उन्होनें बताया कि लगभग 1500 प्रवासी श्रमिक शेल्टर होम में है।
-----------
जिला चिकित्सालय रिपोर्ट-

1. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (जगसड़ नकहा) - 0 (वर्तमान में-0)
2. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (जी0आई0सी0 धौरहरा) - 12 (वर्तमान में-19)
3. संस्थागत क्वारेंटाइन सेन्टर (डायट खीरी) - 0 (वर्तमान में-18)
4. आइसोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय - 2
5. आइसोलेशन वार्ड कोविड-19 स्तर-1 बेहजम - 0
6. होम क्वारेंटाइन - 10046
7. भेजे गये सेंम्पल - 56
8. कुल भेजे गये सेंम्पल - 1064
9. अभी तक प्राप्त रिपोर्ट - 993 (989 निगेटिव)
10. अप्राप्त रिपोर्ट - 71

No comments