Breaking News

Lakheempur Kheeri : मक्के खेत मे किसान की गोली मारकर हत्या

HTN Live


                    किसान की गोली मारकर हत्या
अनुज शुक्ला/ आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
 जनपद लखीमपुर खीरी के थानाभीरा अंतर्गत ग्राम हेमसिंह  मुडिया मे रात मे मक्के का खेत वचा रहे अधेड किसान की अज्ञात हमला वरो ने गोली मार कर हत्या करदी


मृतक का नाम दन्ना उम्र लगभग 65 वर्ष बतायी जा रही है
मृतक के बडे पुत्र ने जानकारी देते हुये बताया कि मृतक की गांव मे ही कुछ लोगो से दुश्मनी थी जिस जमीन पर हत्या हुयी है उसका मुकद्दमा चल रहा था जिसमे अभी कुछ दिन पूर्व ही मुकद्दमे का फैसला मृतक के पक्ष मे आया था जिसको लेकर विरोधी पक्ष काफी विरोध मे थे


मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता दन्ना रात को खेत पर ही खाना खाकर वहीं थिकडा नहर के किनारे खेत बचा रहे थे सुबह जानकारी मिली कि किसी ने दन्ना के सीने मे गोली मारकर हत्या करदी है
पूर्व प्रधान हाजी जलील ने बताया है कि मृतक काफी सीधा और मिलनसार  इंसान था
घटना की सूचना पाकर थाना भीरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और घटना की जांच मे लग गयी है

No comments