उत्तराखंड के चमोली मे डॉक्टरों की सराहनीय पहल, भटके हुए व्यक्तियों को अपने घर पहुंचाया
HTNLivenews✍.Com
( उत्तराखण्ड :- चमोली )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
थराली :-
यह धटना उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदप्रयाग की है ! जहां आज सुबह दो बुजुर्ग पोखरी से पैदल चलकर नंदप्रयाग में पहुंचे स्थानीय निवासी प्रभाकर खंडेरी ने यह सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव जी को दी गई ! सूचना के तुरंत बाद थराली नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव जी अपने घर से खाना लेकर मौके पर उन बुजुर्ग के पास पहुंची ! जो कि पैदल आकर बहुत थक गए थे ! उनके पास अपना आधार कार्ड भी नहीं था !
नगर पंचायत अध्यक्ष जी ने तुरंत पुलिस प्रशासन को फोन किया ! एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हे फल एवं पानी दिया ! और डॉक्टर सौरभ वैष्णव जी ने दोनों को मास्क पहनाया !
एवं पूर्ण स्वस्थ होने की जांच की ! नगर पंचायत अध्यक्ष निमानी वैष्णव जी एवं सौरभ वैष्णव जी के सहयोग के बाद उन्हें पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया ! कि इनको इनके घर तक पहुंचाया जाएगा ! इनका घर जोशीमठ के सुखी गांव में है ! जो कि नंदप्रयाग से करीबन 55 किलोमीटर दूर है !
No comments