औरंगाबाद में ट्रैक पर सोए प्रवासी, मजदूरों पर से गुजरी ट्रेन
HTNLivenews✍.Com
( महाराष्ट्र :- औरंगाबाद )
( ब्यूरोचीफ यूपी अपराध :- सचिन श्रीवास्तव )
औरंगाबाद :-
औरंगाबाद में ट्रैक पर सोए प्रवासी मजदूरों पर से गुजरी ट्रेन !
15 मजदूरों की दर्दनाक मौत !
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है !
यहां रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया !
औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ है, जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई है ! जबकि एक मजदूर घायल बताया जा रहा है !
ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है !
No comments