स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया
HTNLivenews✍.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
लखनऊ :-
🔺भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में आज दिनांक 15/5/2020 को भानपुर एवं भगवंत खेड़ा माल लखनऊ में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्य 12 टीम एवं 6 सुपरवाइजर की टीमों द्वारा कार्य किया गया ! प्रत्येक टीम में 1 स्वास्थ्य विभाग, एक प्रशासन से तथा एक पुलिस विभाग के सदस्य सम्मिलित थे ! टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया ! टीम द्वारा 258 घर का भ्रमण किया गया तथा 1441 जनसंख्या को आच्छादित किया गया !
🔺दिनांक 15 मई 2020 को सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 205 लोगों का सैम्पल टीम द्वारा लिया गया तथा जांच हेतु केजीएमयू भेजा गया ! आज 05 पॉजिटिव रोगी ( 3 पुरुष 2 महिला )पाए गये ! उक्त मे से 4 कैसरबाग सब्जी मंडी एवं 1 मुफ्तीगंज लखनऊ का है ! आज 6 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया !
( सीएमओ )
( लखनऊ )
No comments