सिधौली : हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान व पेस संस्था ने चलाया संयुक्त जागरूकता अभियान
HTN Live
जनपद सीतापुर विकास खंड सिधौली के आज गाँव महरानी खेरा पोस्ट गंधौली में समाज सेवी संस्थाये हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान एवं पेस संस्था द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरण अभियान के तहत किया जा रहा है यूथ नेटवर्क कार्यक्रम के तहत आज गांव में युवाओं को जागरूक किया जा रहा है कोरोना के बचाव सुरक्षात्मक उपाय बताए जा रहे हैं खेल के माध्यम से संगीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और युवाओं में जोश भरने का काम किया जा रहा है और गांव में अन्य अफवाहों से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही साबुन वा मार्क्स वितरण भी किया गया पेस संस्था यूथ वालंटियर राजा राम तथा हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल ने लोगो को
कोरोना जैसी महामारी बीमारी से बचने के उपाय बताए गए साथ ही साथ साबुन से हाथ धुलने के उपाय व हाथ धुलने से फायदे भी बताए गए और ग्रामीण की मजदूर महिलाओं को भी साबुन वितरण व हाथ धुलने का उपाय साबुन से हाथ धुलने से फायदे बताए
सुन्दर लाल सुदीप अनूप नीरज सोभितकुमार राम किशोर आदि ग्रामीण सामिल हुए
जनपद सीतापुर विकास खंड सिधौली के आज गाँव महरानी खेरा पोस्ट गंधौली में समाज सेवी संस्थाये हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान एवं पेस संस्था द्वारा संयुक्त रूप से जन जागरण अभियान के तहत किया जा रहा है यूथ नेटवर्क कार्यक्रम के तहत आज गांव में युवाओं को जागरूक किया जा रहा है कोरोना के बचाव सुरक्षात्मक उपाय बताए जा रहे हैं खेल के माध्यम से संगीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और युवाओं में जोश भरने का काम किया जा रहा है और गांव में अन्य अफवाहों से बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही साबुन वा मार्क्स वितरण भी किया गया पेस संस्था यूथ वालंटियर राजा राम तथा हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल ने लोगो को
कोरोना जैसी महामारी बीमारी से बचने के उपाय बताए गए साथ ही साथ साबुन से हाथ धुलने के उपाय व हाथ धुलने से फायदे भी बताए गए और ग्रामीण की मजदूर महिलाओं को भी साबुन वितरण व हाथ धुलने का उपाय साबुन से हाथ धुलने से फायदे बताए
सुन्दर लाल सुदीप अनूप नीरज सोभितकुमार राम किशोर आदि ग्रामीण सामिल हुए
No comments