पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा दक्षिणी जोन की संगोष्ठी की गई !
Htnlivenews✍.Com
( उत्तर प्रदेश :- लखनऊ )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
लखनऊ :-
🔺आज दिनांक 21 -05- 2020 को कल्ली पश्चिम स्थित पुलिस उपायुक्त दक्षिणी कार्यालय में श्री रईस अख्तर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा दक्षिणी जोन की गोष्ठी की गई ! गोष्ठी में समस्त प्रभारी निरीक्षको को अपने अपने क्षेत्र में गश्त ,पिकेट व बैरियर व्यवस्था की समीक्षा कर और अधिक सुदृढ़ करने , विगत 5 वर्षों में डकैती लूट नक़बजनी चोरी में प्रकाश में आए अभियुक्तों का सत्यापन पूर्ण करने व उनका डोजियर तैयार करने तथा अधिक समय से लंबित विवेचना ओं का निस्तारण 31-5 -2020 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए !
🔺गोष्ठी में सुरेश चंद्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त यातायात/ दक्षिणी , एसएम कासिम सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी व संजीव सिन्हा सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज तथा दक्षिणी जोन के समस्त प्रभारी निरीक्षक उपस्थित थे !
No comments