Breaking News

कोरोना अपडेट पूरे विश्व मे कोरोना से मरने बालो का आंकडा तीन लाख के पार

HTN Live


44लाख 40 हजार के लगभग हो चुके कोरोना संक्रमित 
मौसम मे गर्मी बढने  से भी नहीं हो रहा कोरोना के प्रसार मे कोई अंतर


कोरोना मामले मे चीन से आगे निकल कर विश्व मे ग्यारहवे स्थान पर पहुंच गया भारत

आदेश शर्मा htnlivenews.com

कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 44 लाख 40 हजार से अधिक हो गया है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर अब तक  मरने वालों की संख्या भी तीन लाख से अधिक हो गई है।


कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 85 हजार 886 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 14 लाख 17 हजार 512 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 52 हजार 245 मामलों के साथ रूस का स्थान है

वहीं, 2 लाख 34 हजार 440 मामलों के साथ ब्रिटने, 2 लाख 29 हजार 540 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 23 हजार 96 मामलों के साथ इटली, 2 लाख 02 हजार 918 मामलों के साथ ब्राजील, 1 लाख 78 हजार 994 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 74 हजार 478 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 44 हजार 749 मामलों के साथ तुर्की और 1 लाख 14 हजार 533 मामलों सहित इरान महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं।सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 33 हजार 693 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, दुनियाभर में शुक्रवार सुबह तक कुल 44 लाख 40 हजार 989 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालो की संख्या 3 लाख 02 हजार 376 रही।

महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 31 हजार 368 मौतों के साथ इटली, 27 हजार 428 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 321 मौतों के साथ स्पेन और 13 हजार 993 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं।

अब बात करते हैं भारत की तो देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में करीब 4 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं। शुक्रवार को कोरोनावायरस के मामले चीन से ज्यादा गए हैं। चीन में जहां 82 हजार 933 मामले हैं, वहीं भारत में यह आंकड़ा 83 हजार को पार कर गया है। इसके साथ भारत कोरोना के केस में चीन से आगे निकलने वाला दुनिया का ग्यारहवां देश बन गया है। स्पेन, रूस, यूके, इटली, फ्रांस, ब्राजील, जर्मनी, तुर्की और ईरान में संक्रमितों की संख्या एक लाख से ज्यादा है। वहीं, अमेरिका में यह संख्या 14 लाख के पार हो गई है।

No comments