शाहजहांपुर नगर निगम ने हैण्डवॉशिंग , मशीन का उदघाटन किया !
HTNLivenews✍.Com
( उत्तर प्रदेश :- शाहजहांपुर )
( हिन्दू ✍ अमन मिश्रा )
शाहजहांपुर :-
कोरोना कोविड-19 के चलते शाहजहांपुर नगर निगम के नगर आयुक्त महोदय ने नगर निगम द्वारा नगर के पुत्तूलाल चौराहा पर लगायी गयी हैण्डवॉशिंग मशीन का उदघाटन किया ! तथा सभी लोगो से अनुरोध किया कि एक जगह पर ज्यादा लोग एकत्र न हो व समय-समय पर हाथ धोते रहे , एवं फेस मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करते रहे ! जिससे कोरोना कोविड-19 के संक्रमण से बचाव किया जा सके !
इस मौके पर नगर आयुक्त महोदय के साथ अपर नगर आयुक्त श्री एस.के.सिंह,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 गौतम,महाप्रबंधक(जल)श्री वी0एन0 द्विवेदी,सहायक अभियंता(जल)श्री पी0के0सिंह एवं सफाई निरीक्षक श्री राजमंगल उपस्थित रहे !
No comments