जंगली सुअर ने ग्रामवासियों पर किया जानलेवा हमला
HTN Live
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
भारत नेपाल सीमा से सटे
जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी के पश्चिम स्थित कई गांवों खेरिया घासी,ढकिया, विचपरी, मगरेना मे जंगली सुअरों का आतंक व्याप्त है इस इलाके में खेरिया घासी गांव मे आज सायकाल गन्ने के खेत से निकल कर गांव मे आ घुसे एक जंगली सुअर ने अचानक लोगो पर हमला कर दिया जहाँ कई लोगो पर जंगली सुअर ने जानलेवा हमला कर दिया
एक दूसरे को वचाने के लिए लोग आगे बढ़े तो सुअर ने सभी पर हमला बोल दिया
किसी ग्रामवासी ने डायल 112 पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।
मौके पर पहुँची पुलिस और एम्बुलेंस के द्वारा जख्मी लोगो को तत्काल सरकारी अस्पताल मोहम्मदी ले जाया गया।जहाँ पर सभी का इलाज चल रहा है एक ज्यादा गम्भीर महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया
बताते चलें कि दो दिन पूर्व विचपरी निवासी अजीत सिंह के ऊपर भी जंगली सुअर हमला कर चुके है जो इन दिनों अस्पताल में भर्ती है उसके 35 टांके लगे है।इलाज चल रहा है।
आज बेखौफ जंगली सुअर ने हमला करके
भीम लाल,रामौतार, बलराम,अमल,आज़ाद,आनन्द, सर्वेश, सन्तोष इत्यादि लोगो को घायल कर दिया है
एक महिला पर भी हमले की बात सामने आ रही है
सूचना पाकर वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची और ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया कि जंगली सुअर को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।
आदेश शर्मा जिला व्यूरो लखीमपुर खीरी
भारत नेपाल सीमा से सटे
जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी के पश्चिम स्थित कई गांवों खेरिया घासी,ढकिया, विचपरी, मगरेना मे जंगली सुअरों का आतंक व्याप्त है इस इलाके में खेरिया घासी गांव मे आज सायकाल गन्ने के खेत से निकल कर गांव मे आ घुसे एक जंगली सुअर ने अचानक लोगो पर हमला कर दिया जहाँ कई लोगो पर जंगली सुअर ने जानलेवा हमला कर दिया
एक दूसरे को वचाने के लिए लोग आगे बढ़े तो सुअर ने सभी पर हमला बोल दिया
किसी ग्रामवासी ने डायल 112 पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।
मौके पर पहुँची पुलिस और एम्बुलेंस के द्वारा जख्मी लोगो को तत्काल सरकारी अस्पताल मोहम्मदी ले जाया गया।जहाँ पर सभी का इलाज चल रहा है एक ज्यादा गम्भीर महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया
बताते चलें कि दो दिन पूर्व विचपरी निवासी अजीत सिंह के ऊपर भी जंगली सुअर हमला कर चुके है जो इन दिनों अस्पताल में भर्ती है उसके 35 टांके लगे है।इलाज चल रहा है।
आज बेखौफ जंगली सुअर ने हमला करके
भीम लाल,रामौतार, बलराम,अमल,आज़ाद,आनन्द, सर्वेश, सन्तोष इत्यादि लोगो को घायल कर दिया है
एक महिला पर भी हमले की बात सामने आ रही है
सूचना पाकर वनविभाग की टीम मौके पर पहुँची और ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया कि जंगली सुअर को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।
No comments