हरदोई में नेकी की दीवार परिवार द्वारा संचालित बालाजी रसोई की सराहनीय एवं प्रशंसा करने वाली पहल
HTN Live
उत्तर प्रदेश :-( हरदोई )
( रिपोर्टर ) :- अमन मिश्रा
हरदोई :- हम समाज में सामूहिक सहयोग से बड़े से बड़े कार्य कर सकते हैं | ये सर्वविदित है और इसी बात की पुष्ट करती है | नेकी की दीवार परिवार द्वारा संचालित बालाजी रसोई जिसमे विगत 30 मार्च से अनवरत लॉक डाउन के दौरान जरूरतमन्दों को भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । यूँ तो समय आपदा का है| लेकिन इस समय भी एक दूसरे का उत्साह बढ़ा कर हम कोरोना के खिलाफ ये जंग जीत सकते हैं |
और आज इसी उत्साह को बढ़ाने के लिए और रसोई का निरीक्षण करने के लिए हरदोई के सिटी मजिस्ट्रेट श्री जंग बहादुर यादव जी, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव ,जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री रोहित सिंह ,शहर कोतवाल श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव जी के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक आदरणीय वैभव जी भाई साहब बालाजी मंदिर के सामने स्थित रसोई पर आए और बालाजी मंदिर में इस रसोई में बना हुआ दस हजारवाँ भोजन पैकेट मन्दिर में समर्पण कर आज का भोग बजरंग बली को अर्पित किया जिसे बाद में प्रसाद रूप में ग्रहण किया गया और वितरण हुआ । सभी ने आज बालाजी महाराज से इस महामारी से सभी को शीघ्र स्वस्थ करके इस आपदा को जल्दी ही समाप्त करने की प्रार्थना की और बालाजी मंदिर की हथिनी लक्ष्मी को भी फल खिलाये ।
आज इस रसोई से कुल 600 भोजन पैकेट का वितरण हुआ जिसके बाद अब तक कुल भोजन संख्या 10350 पहुंच गई है । उक्त वितरण लालपालपुर , नानकगंज , धन्नूपुरवा में जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर नेकी की दीवार परिवार से उदित पाठक, शैशव त्रिपाठी , विनय पांडे , विवेक त्रिवेदी, रजनीश त्रिपाठी , दीपक कपूर और उत्कर्ष दीक्षित मौजूद रहे ।
नेकी की दीवार परिवार
हरदोई
उत्तर प्रदेश :-( हरदोई )
( रिपोर्टर ) :- अमन मिश्रा
हरदोई :- हम समाज में सामूहिक सहयोग से बड़े से बड़े कार्य कर सकते हैं | ये सर्वविदित है और इसी बात की पुष्ट करती है | नेकी की दीवार परिवार द्वारा संचालित बालाजी रसोई जिसमे विगत 30 मार्च से अनवरत लॉक डाउन के दौरान जरूरतमन्दों को भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । यूँ तो समय आपदा का है| लेकिन इस समय भी एक दूसरे का उत्साह बढ़ा कर हम कोरोना के खिलाफ ये जंग जीत सकते हैं |
और आज इसी उत्साह को बढ़ाने के लिए और रसोई का निरीक्षण करने के लिए हरदोई के सिटी मजिस्ट्रेट श्री जंग बहादुर यादव जी, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव ,जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री रोहित सिंह ,शहर कोतवाल श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव जी के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक आदरणीय वैभव जी भाई साहब बालाजी मंदिर के सामने स्थित रसोई पर आए और बालाजी मंदिर में इस रसोई में बना हुआ दस हजारवाँ भोजन पैकेट मन्दिर में समर्पण कर आज का भोग बजरंग बली को अर्पित किया जिसे बाद में प्रसाद रूप में ग्रहण किया गया और वितरण हुआ । सभी ने आज बालाजी महाराज से इस महामारी से सभी को शीघ्र स्वस्थ करके इस आपदा को जल्दी ही समाप्त करने की प्रार्थना की और बालाजी मंदिर की हथिनी लक्ष्मी को भी फल खिलाये ।
आज इस रसोई से कुल 600 भोजन पैकेट का वितरण हुआ जिसके बाद अब तक कुल भोजन संख्या 10350 पहुंच गई है । उक्त वितरण लालपालपुर , नानकगंज , धन्नूपुरवा में जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर नेकी की दीवार परिवार से उदित पाठक, शैशव त्रिपाठी , विनय पांडे , विवेक त्रिवेदी, रजनीश त्रिपाठी , दीपक कपूर और उत्कर्ष दीक्षित मौजूद रहे ।
नेकी की दीवार परिवार
हरदोई
Good
ReplyDelete