लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
HTN Live
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
(ब्यूरो चीफ) अपराध यूपी :- सचिन कुमार श्रीवास्तव
लखनऊ :- खतरनाक कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना
ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर चलाया सघन चेकिंग अभियान |
एक दिन पूर्व में बालागंज चौराहे पर ही दरोगा और इंस्पेक्टर ने की थी वरिष्ठ पत्रकार से अभद्रता, की चली थी ख़बर ?
इस प्रकरण के बाद एसीपी चौक और इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने खुद ही संभाली चेकिंग अभियान की कमान |
लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते चलाया सघन चेकिंग अभियान |
चेकिंग के दौरान 7 कारों और 5 मोटरसाइकिलों का हुआ चालान कई वाहन सीज़ |
एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के बारे में किया जागरुक एवं सभी क्षेत्र वासियों से अपील की |की सभी क्षेत्रवासी लाकॅडाउन के दौरान अपने घर पर ही रहे | जब तक की कोई बहुत आवश्यक कार्य ना हो तब तक घर से ना निकले |
उत्तर प्रदेश :- ( लखनऊ )
(ब्यूरो चीफ) अपराध यूपी :- सचिन कुमार श्रीवास्तव
लखनऊ :- खतरनाक कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना
ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर चलाया सघन चेकिंग अभियान |
एक दिन पूर्व में बालागंज चौराहे पर ही दरोगा और इंस्पेक्टर ने की थी वरिष्ठ पत्रकार से अभद्रता, की चली थी ख़बर ?
इस प्रकरण के बाद एसीपी चौक और इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने खुद ही संभाली चेकिंग अभियान की कमान |
लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते चलाया सघन चेकिंग अभियान |
चेकिंग के दौरान 7 कारों और 5 मोटरसाइकिलों का हुआ चालान कई वाहन सीज़ |
एसीपी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के बारे में किया जागरुक एवं सभी क्षेत्र वासियों से अपील की |की सभी क्षेत्रवासी लाकॅडाउन के दौरान अपने घर पर ही रहे | जब तक की कोई बहुत आवश्यक कार्य ना हो तब तक घर से ना निकले |
Goodjob
ReplyDelete