Breaking News

लखनऊ में पकड़ा गया मास का बड़ा खेप

HTN Live

रिपोर्ट - अमन मिश्रा
ब्रेकिंग न्यूज़ --
चिकन की लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में हो रही थी लॉकडाउन में भी सप्लाई

इंद्रानगर के BPF ट्रेडर से हो रहा था चिकन काट कर बड़ा व्यापार

पुलिस ने चिकन फैक्ट्री से 5 कुंटल मास किया बरामाद


2 डालो स भर-भर कर अलग अलग हिस्सों में जा रहा था मांस

पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए डालो में चिपका था खाद्य एवं रसद विभाग का अवैध पास

देर रात खुर्रमनगर इलाके से पकड़ा गया डाला सहित ड्राइवर

इंस्पेक्टर इंद्रानगर धनंजय पंण्डेय की टीम ने ड्राइवर की निशानदेही पर मारा चिकन फैक्ट्री पर छापा

BPF ट्रेडर के मालिक सय्यद बसीर समेत 7 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसीपी अमित कुमार और एडिशनल डीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने मिलकर फ़ोर्स के साथ सुबह तक छापेमारी के आपरेशन को दिया अंजाम

DCP नार्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी की तरफ से आपरेशन मीट को दिया गया अंजाम

चिकन सप्लाई करने वाली BPF ट्रेडर फैक्ट्री को भी किया जा रहा सीज

इंद्रानगर थाना क्षेत्र के कुकरैल पिकनिक स्पॉट रोड के पास बड़ी छापेमारी ।

No comments