Breaking News

जम्मू-कश्मीरः घाटी में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच सहयोगी समेत दो आतंकी गिरफ्तार

HTN Live



आतंकवाद के मोर्चे पर रविवार को दूसरे दिन भी सुरक्षाबलों को भारी सफलता मिली है। आतंकियों के पांच मददगारों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गांदरबल से लश्कर के पाकिस्तानी आतंकी का एक मददगार हत्थे चढ़ा है। बडगाम से चार पकड़े गए हैं। इनसे हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। 




बडगाम पुलिस ने सूचना के आधार पर चार मददगारों को गिरफ्तार किया। इनकी शिनाख्त मुजम्मिल नबी, उमर अजाज (निवासी-कनिहामा) और रउफ भट व इशफाक भट (निवासी-कांटेबाग, एसके पोरा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये मागाम इलाके में सक्रिय आतंकियों के लिए सुविधाएं तथा आवास सुविधा मुहैया कराते थे। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री और हथियार बरामद हुए हैं। 

गांदरबल पुलिस तथा 24 राष्ट्रीय राइफल्स ने कुलन मुठभेड़ में मारे गए पाकिस्तानी आतंकी के सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कुलन मुठभेड़ की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दो आतंकी लाए गए थे। इनमें से एक फैय्याज अहमद भट (निवासी-अकल कंगन) का रहने वाला है। 

जांच में यह भी पता चला कि वह कुलन इलाके में सक्रिय आतंकियों के संपर्क में था। पाकिस्तानी हैंडलरों के इशारे पर उसने आतंकियों को बांदीपोरा से गांदरबल पहुंचाया था। पकड़े जाने के बाद पूछताछ में किए गए खुलासे के आधार पर उसके कब्जे से चाइनीज ग्रेनेड बरामद किया गया। वह कंगन थाने पर 2008 में किए गए ग्रेनेड हमले में जेल भेजा गया था। उस पर 2008-09 में पीएसए भी लगाया गया था।

वहीं, श्रीनगर पुलिस ने भी लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों की पहचान वकील अहमद भट्ट और उमर इस्माइल दास के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों अनंतनाग के बिजबेहरा के रहने वाले हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिले हैं। 

No comments