Breaking News

बीमा कंपनियां करेंगी वर्षा , ओलावृष्टि से तबाह किसानों की फसल का सर्वे

HTN Live

 जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने लगातार वर्षा, तेज हवाओं व ओलावृष्टि से जिले में फसलों की क्षति की स्थिति की समीक्षा की। क्षति का सर्वे तथा क्षतिपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। सर्वे कार्य यूनिवर्सल सौंपा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अयोध्या करेगी, जिसमें उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, संबंधित उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की निगरानी होगी।
     उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वे कार्य कृषि विभाग के विकास खंड स्तरीय कर्मचारी, तहसीलदार, लेखपालों की मौजूदगी में किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार क्षति की सूचना कृषकवार एवं ग्रामवार तथा फसल की क्षति के प्रतिशत का विवरण दर्ज किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रभावित कृषक को भी दी जाएगी। यह विवरण संबंधित तहसील एवं उपनिदेशक कृषि तथा जिला कृषि अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्राथमिकता के आधार पर कृषकों को क्षतिपूर्ति दी जा सके।

No comments