जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गौसंरक्षण समिति की बैठक
HTN Live
शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गौसंरक्षण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसान गौपालकों को सुपुर्द की गायों के पोषण हेतु दी जाने वाली धनराषि तथा गौषालाओं में लगे गौपालकों का पारश्रिमक की धनराषि उनके बैंक खातें में समय से भेजा जाना सुनिष्चत किया जाये। उन्होने कहा कि प्रायः यह देखने में आया है कि आवारा गौवंषों को पकड़कर गौषाला में नही लाया जा रहा है और न ही इच्छुक गौपलक किसानों को गौवंष सुपुर्द किये जा रहे है। यह स्थिति अत्यन्त देखजनक है। उन्होने नगर निमग/नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि आवारा गौवंषों को पकड़कर गौषाला में तत्काल लाया आया जाना सुनिष्चित करने के साथ ही इच्छुक गौपलक किसानों को गौवंष सुपुर्द भी किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्ष्यम नही होगी।लापरवाही करने वाले अधिकारी के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही जायेगी।
श्री सिंह ने कहा कि शरद ऋतु लगभग समाप्त होने को है गौषालाओं में टीनषेड पर घास-फूस रखने की की तैयारी अभी से कर ली जाये ताकि गर्मी में गौवंष को टीनषेड की तपन न लगे। उन्होने कहा कि गंेहू की कटाई
शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गौसंरक्षण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसान गौपालकों को सुपुर्द की गायों के पोषण हेतु दी जाने वाली धनराषि तथा गौषालाओं में लगे गौपालकों का पारश्रिमक की धनराषि उनके बैंक खातें में समय से भेजा जाना सुनिष्चत किया जाये। उन्होने कहा कि प्रायः यह देखने में आया है कि आवारा गौवंषों को पकड़कर गौषाला में नही लाया जा रहा है और न ही इच्छुक गौपलक किसानों को गौवंष सुपुर्द किये जा रहे है। यह स्थिति अत्यन्त देखजनक है। उन्होने नगर निमग/नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि आवारा गौवंषों को पकड़कर गौषाला में तत्काल लाया आया जाना सुनिष्चित करने के साथ ही इच्छुक गौपलक किसानों को गौवंष सुपुर्द भी किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्ष्यम नही होगी।लापरवाही करने वाले अधिकारी के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही जायेगी।
श्री सिंह ने कहा कि शरद ऋतु लगभग समाप्त होने को है गौषालाओं में टीनषेड पर घास-फूस रखने की की तैयारी अभी से कर ली जाये ताकि गर्मी में गौवंष को टीनषेड की तपन न लगे। उन्होने कहा कि गंेहू की कटाई
No comments