Breaking News

शाहजहांपुर में भारतीय युवा परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सहायक नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

HTN Live

हिन्दु अमन मिश्रा संवाददाता
     आज भारतीय युवा परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सोभित मिश्रा के नेतृत्व में गाँधी  भवन से नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त आशुतोष दुबे को जनहित के 6 बिन्दुओ पर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामजी अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिकायत निवारण प्रणाली पर जनता द्वारा की गयी शिकायतों पर फर्जी आख्या रिपोर्ट लगाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के प्रयासों की अवहेलना नगर निगम प्रशासन द्वारा की जाती है और न ही जनता द्वारा फोन किए जाने पर सी॰यू॰जी नम्बर उठाये जाते हैं जो पूर्णतया गैर जिम्मेदाराना रवैया है | जिलाउपाध्यक्ष अतुल मौर्या ने कहा  शहर के कांशीराम कालोनी के ओर जाने वाले रास्ते परप्रकाश व्यवस्था न होने से आये दिन एस.एस कॉलेज के पास नहर किनारे गंभीर हादसे होते रहते हैं जिसके लिए नगर निगम प्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार है |महानगर अध्यक्ष रविनंदन ने कहा कि दो वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है फिर भी जनता को उसके द्वारा चुने हुए पार्षद और मेयर कब मिलेंगे जिनसे वो अपनी मांगों को पहुँचा सके और उसके निस्तारण के लिए जबाब सबाल कर सकें ,अगर उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द ही कार्यवाही नही की जाती,तो जनहित में भारतीय युवा परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी | ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव हितेश बघेला, जिलाउपाध्यक्ष ब्रजेश वर्मा,सागर गुप्ता,जिलासचिव सुधांशु मिश्रा तहसील अध्यक्ष प्रदीप शर्मा,जिला महासचिव अंकित भारती ,सत्यम रस्तोगी,राहुल वर्मा,शिवोम मिश्रा, विशाल सक्सेना,सौरभ मिश्रा, आनन्द श्रीवास्तव,मो.रफी,प्रवेश गुप्ता,आर्चिल सोनी,सुबोध कांत मिश्रा,हरेंद्र ,उमाकांत शर्मा,आदित्य मिश्रा,किशन बाजपेई,अमन गुप्ता,रोहित शर्मा,अमन ठाकुर,अयान खान,आदर्श मिश्रा,रितेश बाजपेई,सत्यम त्रिवेदी,राहिल अंसारी,लोकेश बाजपेई,गगन अवस्थी,शशांक बाजपेई,सौरभ शुक्ला,सत्यम कश्यप,अनिल कुमार,विवेक यादव,कामिल हुसैन,धीरज कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |

No comments