Breaking News

चोरी की 9 मोटर साइकिलों सहित चार आरोपी गिरफ्तार

HTN Live

--दो मोटर साईकिल इंजन व अन्य पार्टस भी बरामद 

--चोरी की बाइकों के पार्ट्स अलग अलग करके सस्ते दामों पर बेंचते थे


शाहजहांपुर। सदर बाजार पुलिस ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं का संज्ञान लेते हुए 9 चोरी की बाइकों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो मोटर साइकिल के इंजन व अन्य पार्ट्स भी बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया है। 5/6 फरवरी की रात्रि में थाना सदर बाजार के सुभाष नगर तिराहे पर पेट्रोलिंग कर पुलिस को दो मोटर साईकिल चोरों को चोरी की एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। तथा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई कुल 9 मोटर साईकिल सहित दो इंजन व अन्य खुले पार्टस बरामद कियो गये। वहीं गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों ने बताया कि सैफ उर्फ शानू व सुभान बाइक चोरी करके लाते थे तथा शान जो कि बाइक मैकेनिक है उसकी मदद से मोटर साईकिल को खोल कर उसके पार्टस को अलग-अलग करके सर्विस के लिए अन्य ग्राहकों की बाइकों में सस्ते रेट पर लगाकर बेचते थे। साथ ही उनके द्वारा बताया गया है कि जो बाईक बरामद नहीं हुई है वह अलग अलग करके बेच दी गई है। गिरफ्तार आरोपी सैफ उर्फ शान मो. अलीजई, सुभान मो. ककरां कलां, शान व आवमर, मो. महमदं हद्दफ थाना सदर बाजार के निवासी है।

No comments