Breaking News

HTN Live

सड़क दुर्घटना में पांच की मौत

देहरादून
16 जनवरी (एएनएस) ऋषिकेश के निकट बृहस्पतिवार को एक कार के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी ।
पुलिस ने यहां बताया कि सुबह करीब दस बजे टिहरी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर देवप्रयाग-ऋषिकेश के बीच सकनिधार के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राज्य आपदा प्रतिवादन बल एसडीआरएफ:और पुलिस की टीम ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया ।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में छह व्यक्ति सवार थे जिनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गयी । हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई जिसे एम्बुलेंस से एम्स, ऋषिकेश भेजा गया।

No comments