Breaking News

मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा शांत‍ि सभी को म‍िलकर बनाए रखनी होगी

HTN Live


लखनऊ

 वशिष्ठ चौबे

देश में अमन कायम रखना हम सब की प्राथमिकता है। इस्लामी शिक्षा के अनुसार दुनिया की तमाम मखलूक खुदा पाक का कुनबा है, जो भी इस खुदाई कुनबा के साथ अच्छा सुलूक करेगा खुदा उससे खुश होगा और जो उसके कुनबे को परेशान करेगा वह उससे नाखुश होगा। यह बातें ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहीं। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की ओर से गुरुवार को ईदगाह परिसर में 'पैगाम-ए-अमन कांफ्रेंस' का आयोजन किया गया।कांफ्रेंस में मौलाना फरंगी महली ने इस्लाम के पैगामे अमन व रहमत को कुरान करीम और हदीस पाक के हवालों से बयान किया। सभी धर्म गुरुओं ने एक साथ मिलकर कई देश के अमन और चैन की पैरोकारी की। सभी ने सरकार से मांग की है कि हर हाल में शांति व्यवस्था कायम होनी चाहिए। हम सब ऐसे देश के नागरिक हैं जो अहिंंसा, राष्ट्रीय एकता, भाईचारा, धार्मिक सद्भाव, धर्मनिरपेक्षता में आस्था रखता है।उन्होंने मीडिया से भी अपील की है कि कोई भी ऐसी खबर प्रकाशित न करें जिससे समाज में टकराव, फसाद और शांति व्यवस्था में बाधा आए। फैसले के बाद न तो कोई विजय जुलूस निकाला जाए और न जश्न मनाया जाए। मौजूदा हालात में सबको हिम्मत, धैर्य और भरोसा कायम रखना चाहिए।इस मौके पर स्वामी सारंग, बिशप फादर गीराल्ड मीथाइज, आरके छेत्री, लखनऊ गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा, डॉ. गुरमीत सिंह, आचार्या कृष्ण मोहन महाराज, ब्रम्हकुमारी राधा बहन, जैन समाज के कैलाश चंद्र जैन, सिंधी समाज के मुरलीधर आहूजा और बौद्ध समाज के बिग्घो परगयासार, मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी, अमरनाथ मिश्रा, रफीक अहमद, पीपी सिंह, अंजू रघुवंशी, आरडी द्विवेदी, साकेत शर्मा, मुर्तजा अली, जुबैर अहमद, यामीन खान, प्रेम करेलानी, रितेश कटियार, अशोक सिंह, इमरान कुरैशी, अब्दुल वहीद और शहाबुद्दीन कुरैशी शामिल रहे।

No comments