कई दिन से फरार चल रहा 307 का अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

HTN Live

अमन मिश्रा संवाददाता अपराध
लखनऊ के एसएसपी कलानिधि  नैथानी  के आदेश अनुसार चलाये जा रहे अभियान में एसपी ट्रांस गोमती के नेतत्व में

विकास नगर इंस्पेक्टर धीरज शुक्ला व उनकी टीम को मिली बड़ी कामयाबी

कई दिन से फरार चल रहा वांछित/वारंटी अपराधी *नदीम उर्फ मुन्ना चढ़ा पुलिस के हत्थे

कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है नदीम उर्फ मुन्ना के ऊपर

नदीम मूल रूप से आज़मगढ़ का निवासी है पुलिस को कई दिन से तलाश थी अभियुक्त नदीम की।

No comments