Breaking News

हत्यारों को मिले कड़ी सजा यही सच्ची श्रद्धांजलि - अभय सिंह

HTN Live

अयोध्या। जनपद के विकासखंड तारुन के ग्राम सरायशेख महमूद स्थित सपा कार्यालय पर रविवार को पूर्व विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में सपा नेता स्व. अखिलेश यादव की श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी नेताओं का जमावड़ा लगा रहा ।
      पुष्प अर्पित करते हुए पूर्व विधायक गोसाईगंज अभय सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव का त्याग बलिदान निरर्थक नही जायेगा । उनके हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । समाजवादी पार्टी इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
     श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो गयी है ।कार्यक्रम में आये सपा नेताओं ने अखिलेश के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया । नेताओ ने प्रदेश की भाजपा सरकार में सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न व हत्या पर नाराजगी जताते हुए इसे रोकने की मांग की ।
     नेताओ ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई हैं । अपराधी बेखौफ सड़को पर घूम रहे हैं । कार्यक्रम में तारुन ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप सिंह, सपा नेत्री रोली यादव, दीपू सिंह, भानु यादव, आभास यादव, बिंदेश्वरी यादव, शकुंतला निषाद, रिजवान हैदर, शिवपूजन यादव, हनुमान यादव, विंदा यादव, सर्वेश तिवारी, रामसुन्दर यादव, प्रेमनरायन यादव, रविन्द्र यादव, राम सवारे मास्टर, भूपेंद्र सिंह 'बब्लू' ब्लाक प्रमुख मया सहित लोग सामिल रहे ।

No comments