Breaking News

सीएससी अधीक्षको की शह पर चल रहे अवैध रूप से क्लीनिक

HTN Live




बगैर रजिस्ट्रेशन दर्जनों की संख्या में बैठे झोलाछाप

इटौंजा क्षेत्रांतर्गत कुभरावाँ, इटौंजा,अस्ती रोड,अमानीगंज, महोना,साहपुर कुनूरा,  अन्य पूरे बख्शी का तालाब क्षेत्र अंतर्गत धड़ल्ले से जारी है झोला छाप डॉक्टरों का आतंक

 कुछ क्लीनिक और नर्सिंग होम में जा कर रिपोर्टर के द्वारा डॉक्टरों की शिक्षा के बारे में जानकारी ली गई तो कुछ डाक्टरों ने बताया कि ।मैं कक्षा10 पास हु तो कुछ ने बताया कि 12वीं पास हूं कहा कि अगर आप चाहे तो सीएमओ के ऑफिस में बाबूओं से बात कर ले झोलाछापों की बातों से पता चलता है की सीएमओ के ऑफिस में बाबुओं के संरक्षण में चल रहा है अवैध क्लीनिक
 अटेसुआ,ऊसरना कुमरांवा, इस तरीके से दर्जनों की संख्या में फैला है झोला छाप डाक्टरों का मकड़जाल।

बीकेटी इटौंजा के  रूप से चल रहा है जबकि यह अस्पताल   इटौंजा चौराहे के पास भी संचालित हो रहा है इटौंजा क्षेत्र में झोलाछाप डाक्टरों की भरमार है इनके पास ना कोई डॉक्टरी डिग्री और ना ही इनको जीवन रक्षक दवाइयों का ज्ञान है शहर के दूसरे डॉक्टरों के संरक्षण में यह झोलाछाप डॉक्टर पल रहे हैं इटौंजा राजाबाग में झोलाछाप डॉक्टर खोल रखे हैं हॉस्पिटल



लकडी दुकान से लगाकर लोहे की दुकान  में दर्जनों की संख्या में खोले बैठे हैं झोलाछाप क्लीनिक एक झोलाछाप ने अखबार में नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि हमारा सीएससी व सीएमओ के बड़े बाबुओं के यहां महीना बंधा हुआ है और हमें कोई परेशानी नहीं है

No comments