Breaking News

अयोध्या जिले के पूराबाजार इलाके में सास-बहू को एसयूवी से रौंदा, दोनों की मौत

HTN Live

अयोध्या  जिले में महाराजगंज थाना क्षेत्र के पूराबाजार में दो परिवारों के बीच हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक पक्ष ने साथियों के साथ दूसरे पक्ष के घर पर लाठी-डंडे व हाकी के साथ हमला बोल दिया और एक महिला को पिटाई करने लगे। जमीन पर गिरी महिला को विपक्षियों ने एसयूवी से रौंद दिया। यह देख महिला की सास उसे बचाने दौड़ी तो पिटाई कर उसे भी एसयूवी से रौंद कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई।
 बताया गया गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे पूरा बाजार निवासी बब्बू पुत्र मोहम्मद हसन तथा परवेज पुत्र शेर मोहम्मद दोनों में वाहन को पास न देने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद परवेज ने बब्बू के घर आकर  धमकाया। विवाद बढ़ा तो परवेज ने वापस लौटकर अपने साथियों के साथ बब्बू के घर पर हमला बोल दिया। बताया गया कि लोग बब्बू को मारने दौड़े तो  उसकी पत्नी ने उन्हें धकेल कर घर का दरवाजा बंद कर लिया। हमलावर हाकी-डंडे से बब्बू की पत्नी गुड़िया (35) की पिटाई करने लगे।
 आरोप है कि जब गुड़िया जमीन पर गिरी तो परवेज व उनके साथियों ने उसे एसयूवी से रौंद दिया। वहीं बहू को बचाने के लिए ताहिरा खातून पत्नी मोहम्मद हुसैन दौड़ी तो विपक्षियों ने पिटाई कर उसे भी एसयूवी से रौंद दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए।

No comments