Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण में लगे दो डम्पर चालक मझुई नदी में डूबे

HTN Live

अंबेडकरनगर जिले में बेवाना के रसूलपुर दियरा के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगे दो डम्पर चालक मझुई नदी में डूब गए। गोताखारों ने नदी में काफी तलाश किया, मगर शनिवार की शाम तक कोई पता नहीं चल सका था। दोनों डम्पर चालक पंजाब प्रान्त के जनपद तरनतारन के हैं।
 ♦सुलतानपुर जिले में नदी के किनारे के एक गांव में बने कैम्प में निवास करने वाले डम्पर चालक जिले की दक्षिणी सीमा के रसूलपुर दियरा के रास्ते दोस्तपुर की बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे।
 ♦ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कम्पनी की ओर से पाइप के जरिए आवागमन करने के लिए बनाए गए स्थाई पुल से गुजर रहे सोनी सिंह पुत्र हरदेव सिंह का पांव फिसल गया। बारिश से नदी में बढ़े पानी के बहाव के चलते डूबने लगे सोनी को बचाने सोनू सिंह पुत्र बलदेव भी पहुंचे। दोनों एक साथ मझुई नदी में डूब गए।
 ♦ सूचना पर सदर एसडीएम अभिषेक पाठक, सीओ सिटी धर्मेन्द्र सचान और बेवाना एसओ पहुंचे। गोताखोरों को बुलवाया गया। काफी तलाश के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। नदी में डूबे दोनों डम्पर चालकों का सुराग नहीं लग सका था। सदर एसडीएम ने बताया कि दोनों चालकों की तलाश की जा रही है।

No comments