राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज के चारों वार्ड मुलभूत सुबिधाओ से बंचीत
HTN Live
राजधानी लखनऊ एशिया का सबसे बड़ा महानगर होने के बावजूद भी 172 विधानसभा लखनऊ फैजुल्लागंज चारों वार्डों में अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है पहली बारिश में अनेकों कॉलोनी जलमग्न हो जाती हैं केशवनगर थर्ड संत कबीर नगर दाउदनगर डूडोली बसंत विहार कॉलोनी प्रीति नगर गायत्री नगर नौबस्ता खुदान हरिओम नगर शिवनगर कालोनियां हैं जोकि पहली बारिश में जलमग्न हो जाती है इसके साथ साथ इन क्षेत्रों में रोड नाली ना होने से कच्ची सड़के होने से क्षेत्र में निकलना मुश्किल हो गया है छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है गंदे जानवरों का दादा काफी बढ़ जाने से बच्चे छोटे-छोटे डरे हुए हैं गंदगी की वजह से रोड नाली ना होने से पिछले वर्ष की बात हर साल जगह-जगह पानी का भराव संक्रामक रोग हरदा रहता है जैसे कि चिकनगुनिया महामारी डेगू आदि डर सताता रहता है क्षेत्र में एंटी लारवा और फागिंग की गाड़ी केवल कागजों पर दौड़ रही है क्षेत्र में अधिकांश गलियों मे स्ट्रीट लाइट ना लगने से आधे रहता है क्षेत्र में अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं समय से सप्लाई पानी न पहुंचने से जनता परेशान रहती है प्रीति नगर कॉलोनी 11000 लाइन का खंभा झज्जर हो चुका है कौनसा हादसा हो जाए कोई पता नहीं
समय से कूड़ा न उठने से नगर निगम की टीम के द्वारा कूड़ा ना उठाने से घर-घर कूड़ा ना लेने से क्षेत्र में गंदगी फैल रही है
मैं स्वयं अपनी टीम के साथ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी के दरबार में 11 अप्रैल सन 2017 को जनता दरबार जाने के बावजूद भी शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है उत्तर प्रदेश की राजधानी का यही हाल है मात्र 12 किलोमीटर यह दूरी पर जनता परेशान है तो उत्तर प्रदेश का क्या हाल होगा आप ही सोचें
जे पी दिवेदी समाज सेवक फैजुल्लागंज, अजीत सिंह बागी अमित श्रीवास्तव प्रमोद श्रीवास्तव मोहम्मद फहीम यस के शुक्ला राजू पांडे गोविंद मिश्रा मोहम्मद इजहार मोहम्मद सलीम
राजधानी लखनऊ एशिया का सबसे बड़ा महानगर होने के बावजूद भी 172 विधानसभा लखनऊ फैजुल्लागंज चारों वार्डों में अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है पहली बारिश में अनेकों कॉलोनी जलमग्न हो जाती हैं केशवनगर थर्ड संत कबीर नगर दाउदनगर डूडोली बसंत विहार कॉलोनी प्रीति नगर गायत्री नगर नौबस्ता खुदान हरिओम नगर शिवनगर कालोनियां हैं जोकि पहली बारिश में जलमग्न हो जाती है इसके साथ साथ इन क्षेत्रों में रोड नाली ना होने से कच्ची सड़के होने से क्षेत्र में निकलना मुश्किल हो गया है छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है गंदे जानवरों का दादा काफी बढ़ जाने से बच्चे छोटे-छोटे डरे हुए हैं गंदगी की वजह से रोड नाली ना होने से पिछले वर्ष की बात हर साल जगह-जगह पानी का भराव संक्रामक रोग हरदा रहता है जैसे कि चिकनगुनिया महामारी डेगू आदि डर सताता रहता है क्षेत्र में एंटी लारवा और फागिंग की गाड़ी केवल कागजों पर दौड़ रही है क्षेत्र में अधिकांश गलियों मे स्ट्रीट लाइट ना लगने से आधे रहता है क्षेत्र में अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं समय से सप्लाई पानी न पहुंचने से जनता परेशान रहती है प्रीति नगर कॉलोनी 11000 लाइन का खंभा झज्जर हो चुका है कौनसा हादसा हो जाए कोई पता नहीं
समय से कूड़ा न उठने से नगर निगम की टीम के द्वारा कूड़ा ना उठाने से घर-घर कूड़ा ना लेने से क्षेत्र में गंदगी फैल रही है
मैं स्वयं अपनी टीम के साथ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी के दरबार में 11 अप्रैल सन 2017 को जनता दरबार जाने के बावजूद भी शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है उत्तर प्रदेश की राजधानी का यही हाल है मात्र 12 किलोमीटर यह दूरी पर जनता परेशान है तो उत्तर प्रदेश का क्या हाल होगा आप ही सोचें
जे पी दिवेदी समाज सेवक फैजुल्लागंज, अजीत सिंह बागी अमित श्रीवास्तव प्रमोद श्रीवास्तव मोहम्मद फहीम यस के शुक्ला राजू पांडे गोविंद मिश्रा मोहम्मद इजहार मोहम्मद सलीम
No comments