Breaking News

गृह सर्वेक्षण को स्थगित किया जाये की मांग को लेकर जनता में आक्रोश

HTN Live


रक्षा मंत्री भारत सरकार व लखनऊ के सांसद श्री राजनाथ सिंह जी के प्रतिनिधि श्री दिवाकर त्रिपाठी जी से महासमिति के द्वारा अनुरोध किया गया कि गोमतीनगर में नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे गृह सर्वेक्षण को स्थगित कर दिया जाए। गोमतीनगर में निजी एजेंसी के द्वारा हाउस टैक्स के सर्वेक्षण के नाम पर नागरिकों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बिजली के बिल, हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स की रसीद आदि की प्रति मांगी जा रही है। महासमिति के द्वारा गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के द्वारा नागरिकों से डाक्यूमेंट्स लेने का विरोध किया जा रहा है क्योंकि इन डाक्यूमेंट्स का गलत उपयोग किया जा सकता है तथा नागरिकों की निजी जानकारी किसी भी कम्पनी को बेची जा सकती है। अतः महासमिति से सम्बद्ध सभी उप खण्ड समितियों से अनुरोध किया गया है कि कोई भी नागरिक अपने कोई भी डाक्यूमेंट्स किसी भी निजी एजेंसी को न दें। नागरिकों का सम्पूर्ण विवरण नगर निगम/विकास प्राधिकरण के पास उपलब्ध है जिसको नगर निगम अपने डाटा बैंक के लिए प्रयोग कर सकता है। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति ने माननीय श्री राजनाथ सिंह जी को पत्र लिखकर ईमानदारी से टैक्स देने वाले नागरिकों को मौलिक जैसे अतिक्रमणमुक्त सड़कें, सड़कों, गलियों, नालियों की नियमित सफाई, सड़क के दोनों ओर टाइल्स के अधूरे कार्य, सड़कों की मरम्मत, नालियों व नालों की सफाई, खाली पड़े भूखण्डों व सड़क के किनारे लगे कूड़े के ढेरों, जर्जर पड़े पार्कों, 24 घण्टे जल आपूर्ति का सर्वेक्षण करना चाहिए ताकि गोमतीनगर के निवासियों को उपरोक्त असुविधाओं से मुक्ति मिल सके। गोमतीनगर के निवासियों के भवन का सम्पूर्ण विवरण निगम के गृह कर विभाग, जल कर विभाग एवं विद्युत विभाग के पास उपलब्ध है। प्रमुख सचिव, नगर विकास, उत्तर प्रदेश से अनुरोध किया गया है कि सर्वे के कार्य को अविलम्ब स्थगित कर दिया जाये तथा मौलिक सुविधाएं प्रदान की जायें।
इसकी जानकारी रूप कुमार शर्मा सचिव गोमती नगर जनकल्याण महासमिति, लखनऊ ने दिया

No comments