Breaking News

                               HTN Live


                         ब्यूरो रिपोर्ट नागेश्वर सिंह✍️

उत्तर प्रदेश। ताज नगरी आगरा में नागला बिहारी के पास तीन बच्चे यमुना में डूब गए, जिनमें से दो बच्चों के शवों निकाल लिया गया है, जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत तीसरे की तलाश जारी है. मृतकों की पहचान सनी और छुट्टन के रूप में हुई है और लापता बच्चे का नाम भानू हैं.एत्माद्दौलापुलिस के मुताबिक, तकरीबन 11 से 14 साल उम्र के छह बच्चे तैरने के लिए नदी में गए थे. उनमें से तीन गहरे पानी में चले गए और एक भंवर में फंस गए. अन्य तीन बच्चों ने उन्हें खींचने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए स्थानीय पुलिस को फोन किया. पीएसी के विशेषज्ञ गोताखोर सिर्फ दो शव ही निकाल सके. अंधेरा होने के कारण खोजी अभियान बंद कर दिया गया।

No comments