Breaking News

बीकापुर नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान का असर नहीं दिखाई पड़ा

HTN Live


कूड़ा सड़क के किनारे दुकानों के सामने और आसपास फैला

अयोध्या नगर पंचायत बीकापुर में स्वच्छता अभियान  का असर नहीं दिखाई पड़ रहा है।
     बीकापुर बाजार के तेंदुआ माफी वार्ड संख्या 7 आजाद नगर मोहल्ले में कूड़ेदान की व्यवस्था ना होने से लोग घरों का कूड़ा प्रयागराज हाईवे के किनारे फेंक रहे हैं। काफी मात्रा में कूड़ा सड़क के किनारे दुकानों के सामने और आसपास फैला रहता है।
      कूड़ा निस्तारित करने के बजाय नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा कभी-कभी कूड़े को जला दिया जाता है। जिसका धुआं लोगों की दुकानों और घरों में जाता है। और संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है ।
     नगर पंचायत के जागरूक लोगों ने बाजार में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और कूड़ेदान की व्यवस्था किए जाने की मांग किया है।
     कहा कि नगर पंचायत की उदासीनता और लापरवाही के चलते आजाद नगर मोहल्ला तेंदुआ माफी के निवासी काफी परेशान हैं।

No comments