Breaking News

मोहनलाल गंजसीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने जाने पर सांसद कौशल किशोर को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है

HTN Live



सिधौली सीतापुर ।।  भारतीय जनता पार्टी की पूरे देश मे प्रचण्ड जीत और  मोहनलाल गंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर को दोबारा जनता द्वारा  चुने जाने पर भाजपाइयों में खुसी की जबरदस्त लहर   फैली हुई है  चुनाव परिणाम घोषणा के तीसरे  दिन भी भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह कम नहीं हुआ  और  एक दूसरे को मिठाई  खिलाकर व बधाई देकर अपनी खुसी का इजहार कर रहे है ।

 मोहनलाल गंजसीट से   लगातार दूसरी बार सांसद  चुने जाने पर सांसद कौशल किशोर को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है ।  भाजपा कार्यालय पर  पहुँच कर उनके समर्थक व  हितैषी पार्टी के पदाधिकारियों को। बधाई संदेश दे रहे है  विधानसभा सिधौली के मीडिया प्रतिनिधि सौरभ गिरि कहते है कार्यकर्ताओ ने दिन रात एक करके निस्वार्थ भाव से काम किया है, जीत में पार्टी कार्यकर्ताओं का बहुत ही अहम योगदान है।यह पूरे  राष्ट्र   की जीत है  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी पर देश की जनता ने विश्वास जता कर बता  दिया है कि   देश की बागडोर अब मजबूत हाथो में है। बता दे सांसद कौशल किशोर मोहनलाल गंज से नब्बे हज़ार मतो से विजयी हुए है। सांसद कौशल किशोर को भारी मतों से विजयी होने पर ब्लॉक प्रमुख विजय पांडेय,मनोज त्रिवेदी बच्चे बाजपेई रामकरन रावत, सूर्यभान सिंह, पुष्कर गुप्ता,रामनरायन सिंह, केसी बाजपेयी, सुधीर सिंह, उपेंद्र त्रिपाठी, सौरभ सिंह, श्रवण मिश्रा, आलोक शुक्ला हिमांशू जैन,उमेश बाजपेई गौरव मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, रामखिलावन यादव, उत्कर्ष सिंह,नीरज सिंह,सूर्यान्श शुक्ला, संजय बाजपेयी, राघवेंद्र सिंह, शिवनरायन अवस्थी, सुशील पांडेय, चंद्र किशोर,दिलीप निगम,जयपाल,,,सहित  सैकड़ों समर्थको व क्षेत्रवासियों ने बधाई दी 

No comments