जब यूपी 100 पीआरबी0867 की टीम ने एक वृद्ध पिता को दिलाया न्याय, जाने कैसे ?
HTN Live
ब्यूरो रिपोर्ट नागेश्वर सिंह✍️
धानेपुर ,गोंडा। कहते हैं एक जमाना वह भी था कि वृद्ध पिता के आदेशानुसार श्री राम पत्नी और छोटे भाई सहित अपने राज्याभिषेक को त्याग कर वन को प्रस्थान कर गए थे। और एक जमाना आज है कि लोग लोलुपता, लालच और आधुनिकता की अंधी दौड़ में एक दूसरे को पीछे छोड़ने की मंशा मन में लिए मानवता को शर्मसार करने में जरा भी पीछे नहीं हटते। जिस बात का एक जीवंत उदाहरण आज देखने को मिला। बात थाना क्षेत्र धानेपुर के गांव शिवदयाल खरिहा से संबंधित है। यूपी डायल100 पीआर बी 0867 की टीम को इवेंट संख्या एक 6113 पर दोपहर बाद कॉलर सरजू सिंह पुत्र भुलाई सिंह 68 वर्ष निवासी उपरोक्त नें काफी बदहवास स्थिति में पुलिस को इस बात की इत्तला दी कि मेरा छोटा लड़का अनिल सिंह व पुत्र वधु शशि सिंह जमीनी हिस्से व बंटवारे के विवाद के चलते मुझे मार पीट रहे हैं। हमें तत्काल पुलिस सहायता की आवश्यकता है व मैं अपने जीवन से निराश हो चुका हूं। उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए उपरोक्त टीम के सदस्य सीपी डीएन सिंह, प्रभारी एसीपी जयराम यादव, व चालक एचजी राम ललन तिवारी सहित तीव्र गति से मौका ए वारदात पर पहुंचकर मौका मुआयना किया व आसपास के लोगों से पूरी स्थिति की जानकारी ली। बाद प्रधान उज्जैनी कला की उपस्थिति में आरोपी से पूछताछ में आरोपी उपरोक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए अपने पिता से क्षमा याचना मांगी। यह दृश्य देखकर वृद्ध पिता ने बेटे को माफ कर दिया व पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर पूरे मामले को वही पटाक्षेप कर दिया गया। जिससे मौके पर ही एक दुखद घटना का सुखद अंत हुआ। इस बात को लेकर आसपास के लोगों में मित्र पुलिस पर एक दृढ़ विश्वास कायम हुआ। जिस बात को लेकर जनता के मध्य डायल100 टीम के सदस्यों की काफी सराहना की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट नागेश्वर सिंह✍️
धानेपुर ,गोंडा। कहते हैं एक जमाना वह भी था कि वृद्ध पिता के आदेशानुसार श्री राम पत्नी और छोटे भाई सहित अपने राज्याभिषेक को त्याग कर वन को प्रस्थान कर गए थे। और एक जमाना आज है कि लोग लोलुपता, लालच और आधुनिकता की अंधी दौड़ में एक दूसरे को पीछे छोड़ने की मंशा मन में लिए मानवता को शर्मसार करने में जरा भी पीछे नहीं हटते। जिस बात का एक जीवंत उदाहरण आज देखने को मिला। बात थाना क्षेत्र धानेपुर के गांव शिवदयाल खरिहा से संबंधित है। यूपी डायल100 पीआर बी 0867 की टीम को इवेंट संख्या एक 6113 पर दोपहर बाद कॉलर सरजू सिंह पुत्र भुलाई सिंह 68 वर्ष निवासी उपरोक्त नें काफी बदहवास स्थिति में पुलिस को इस बात की इत्तला दी कि मेरा छोटा लड़का अनिल सिंह व पुत्र वधु शशि सिंह जमीनी हिस्से व बंटवारे के विवाद के चलते मुझे मार पीट रहे हैं। हमें तत्काल पुलिस सहायता की आवश्यकता है व मैं अपने जीवन से निराश हो चुका हूं। उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए उपरोक्त टीम के सदस्य सीपी डीएन सिंह, प्रभारी एसीपी जयराम यादव, व चालक एचजी राम ललन तिवारी सहित तीव्र गति से मौका ए वारदात पर पहुंचकर मौका मुआयना किया व आसपास के लोगों से पूरी स्थिति की जानकारी ली। बाद प्रधान उज्जैनी कला की उपस्थिति में आरोपी से पूछताछ में आरोपी उपरोक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए अपने पिता से क्षमा याचना मांगी। यह दृश्य देखकर वृद्ध पिता ने बेटे को माफ कर दिया व पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों को समझा बुझाकर पूरे मामले को वही पटाक्षेप कर दिया गया। जिससे मौके पर ही एक दुखद घटना का सुखद अंत हुआ। इस बात को लेकर आसपास के लोगों में मित्र पुलिस पर एक दृढ़ विश्वास कायम हुआ। जिस बात को लेकर जनता के मध्य डायल100 टीम के सदस्यों की काफी सराहना की जा रही है।
No comments