सड़क हादसे में ट्रिपल सवारी कर रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत
HTN Live
रिपोर्ट नागेश्वर सिंह✍️
इटियाथोक, गोंडा। थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत बाबागंज रोड स्थित अयाह चौराहा पुल पर गत शनिवार की सुबह सदाशिव बाजार की तरफ से इटियाथोक बाजार की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे ट्रिपल बाइक सवार युवकों की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई। प्राप्त सूचना के अनुसार चालक मुकीम पुत्र नासिर अली 18 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत पारा सराय मजरा ज्वाला पुरवा व साथी बाइक सवार मुजम्मिल पुत्र शहाबुद्दीन उम्र 17 वर्ष निवासी उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गए।बाद डायल 108 की मदद से जिन्हें इलाज हेतु स्थानीय लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उक्त दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। इस हादसे से जहां घर वालों में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है और लोग स्तब्ध हैं।प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उपरोक्त विद्यासागर वर्मा ने बताया कि बाइक चालक सहित सभी युवक कान में मोबाइल का लीड लगाकर व बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार गाड़ी चला रहे थे, जिस कारण इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हो गई।
रिपोर्ट नागेश्वर सिंह✍️
इटियाथोक, गोंडा। थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत बाबागंज रोड स्थित अयाह चौराहा पुल पर गत शनिवार की सुबह सदाशिव बाजार की तरफ से इटियाथोक बाजार की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे ट्रिपल बाइक सवार युवकों की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई। प्राप्त सूचना के अनुसार चालक मुकीम पुत्र नासिर अली 18 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत पारा सराय मजरा ज्वाला पुरवा व साथी बाइक सवार मुजम्मिल पुत्र शहाबुद्दीन उम्र 17 वर्ष निवासी उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गए।बाद डायल 108 की मदद से जिन्हें इलाज हेतु स्थानीय लोगों द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उक्त दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। इस हादसे से जहां घर वालों में कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है और लोग स्तब्ध हैं।प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उपरोक्त विद्यासागर वर्मा ने बताया कि बाइक चालक सहित सभी युवक कान में मोबाइल का लीड लगाकर व बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार गाड़ी चला रहे थे, जिस कारण इतनी बड़ी दुर्घटना घटित हो गई।
No comments