Breaking News

गोमती नगर जनकल्याण महासमिति एवं जय सुभाष पब्लिक स्कूल द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान

HTN Live


मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति व जय सुभाष पब्लिक स्कूल, विशाल खण्ड 4 के संयुक्त तत्वावधान में एक मतदाता जागरूकता गोष्ठी हुई जिसमें महासमिति के सदस्यों व स्कूल के अध्यापक - अध्यापिकाओं व बच्च्चों व नागरिकों को महासमिति के सचिव रूप कुमार शर्मा ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर बोलते हुए स्कूल के प्रबंधक सुमेर चन्द्र पाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। महासमिति के सचिव रूप कुमार शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी तथा बच्चों से कहा कि वे अपने माता-पिता व परिवार के सभी सदस्यों को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। कार्यक्रम में आर डी मौर्य, विनोद तिवारी, आलोक मिश्रा, नफीस अहमद, वारिस अली खान, शिव सेवक उपाध्याय, ऐश्वर्य शर्मा, सचिन सिंह सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।

रूप कुमार शर्मा
सचिव
गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति, लखनऊ
मोबाइल - 8299605742, 9415001064

No comments